×

PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर दक्षिणी के भाजपा उम्मीदवार नीलकंठ तिवारी के विरोध में रविन्द्रपुरी स्थित पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश करने से रोका तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।

zafar
Published on: 27 Jan 2017 4:51 PM IST
PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
X

PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी: विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किये गये प्रत्याशियों का सबसे अधिक विरोध पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है। शुक्रवार को भारी संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर दक्षिणी के भाजपा उम्मीदवार नीलकंठ तिवारी के विरोध में रविन्द्रपुरी स्थित पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश करने से रोक दिया। लेकिन इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प हुई।

-शुक्रवार को नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।

-टिकट बंटवारे के बाद कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को भी कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा।

-बाबतपुर के एक होटल में पूर्वांचल के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में केशव मौर्या और ओम माथुर का कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारों से विरोध किया।

-टिकट बंटवारे का यह विरोध वाराणसी के कैण्ट, रोहनिया, जौनपुर के सदर, जौनपुर के ही बदलापुर और मिर्जापुर के मड़िआऊ विधानसभा को लेकर था।

-कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर से रिश्तेदारी के कारण शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी को टिकट दिया गया है.

-यहां से वर्तमान भाजपा विधायक श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काटा गया है।

-कार्यकर्ताओ ने भाजपा में परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाया।

-कार्यकर्ताओं ने तत्काल फैसला बदलने की मांग करते हुए आमरण अनशन की धमकी दी है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

PM के संसदीय क्षेत्र में भी टिकटों को लेकर घमासान, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

zafar

zafar

Next Story