×

संगीत सोम के भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे लेकर पिस्टल

Rishi
Published on: 11 Feb 2017 10:30 AM IST
संगीत सोम के भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे लेकर पिस्टल
X

मेरठ: बीजेपी नेता और सरधना से विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गगन सोम पर वोटिंग के दौरान पोलिं बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करती है संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उधर, सरधना से प्रत्याशी संगीत सोम ने वोट डालने के बाद कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

सौजन्य: ANI



तलाशी में निकली पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, करीब 9:30 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर गगन सोम को पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास के एक पिस्टल मिली। पुलिस ने बिना देर किए उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि आचार संहिता लागू होते ही जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें पुलिस के पास जमा कराना होता है। चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में हथियार रखने की इजाजत मिलती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, मेरठ में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं की कुछ और फोटोज....



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story