×

विधानसभा चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका, लाखों लोगों पर रहेगी पुलिस की नजर

विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जोन के ग्यारह जिलों के लगभग 1 लाख लोगों से अशांति फैलने की आशंका है। इसके आलावा अभी तक जोन के 11 जिलों में पिछले एक हफ्ते से चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। जिसमें 200 से अधिक अवैध असलहे बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दो करोड़ रुपए नकदी बरामद करते हुए एक करोड़ से ज्यादा का समन शुल्क वसूला है।

priyankajoshi
Published on: 15 Jan 2017 8:31 PM IST
विधानसभा चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका, लाखों लोगों पर रहेगी पुलिस की नजर
X

गोरखपुर : विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जोन के ग्यारह जिलों के लगभग 1 लाख लोगों से अशांति फैलने की आशंका है। इसके आलावा अभी तक जोन के 11 जिलों में पिछले एक हफ्ते से चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। इसके अलावा 200 से अधिक अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। साथ ही पुलिस ने दो करोड़ रुपए नकदी बरामद करते हुए एक करोड़ से ज्यादा का समन शुल्क वसूला है।

क्षेत्र में बढ़ी प्रत्याशियों की सक्रियता

-बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 4 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद नेताओं के साथ ही उनके समर्थकों ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

-गांवों, क्षेत्रों में भावी प्रत्याशी के साथ ही उनके समर्थक पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं।

-यूपी में यूपी में बसपा के अलावा प्रमुख पार्टी ने अपने प्रत्याशी अभी तक अधिकृत रूप से घोषित नहीं किए हैं।

-बीजेपी, सपा और कांग्रेस से टिकट का दावा करने वाले सभी पूरी ताकत से अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं।

पुलिस चिन्हित कर रहीं शांति भंग करने वालों को

-नेताओं की सक्रियता से कस्बे और गांव की राजनीति भी गर्म हो गई है।

-समर्थक लामबंद होकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

-माहौल को भांपकर पुलिस ने नेताओं के साथ ही समर्थकों को चिन्हित कर शांति भंग की आशंका में पांबद किया है।

-सभी को नोटिस भेज चुनाव के दौरान विवाद होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में इतने लोग हुए चिन्हित

-आईजी जोन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार जोन मुख्यालय एवं जनपद गोरखपुर में 13889, देवरिया में 7170, कुशीनगर में 6567,महराजगंज में 11738, बस्ती में 9243, संतकबीरनगर में 2320, सिद्धार्थ नगर में 6470,गोंडा में 11948, श्रावस्ती में 2942, बहराइच में 23130 और बलरामपुर जिले में 9638 लोग चिन्हित किए गए हैं।

-इस संबंध में गोरखपुर जोन के आइजी मोहित अग्रवाल के कथनानुसार विधानसभा चुनाव में जिन लोगों से शांतिभंग की आशंका है, उन्हें पाबंद कर नोटिस भेजा गया है।

-थानेदार और बीट सिपाही को चिन्हित किए गए लोगों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि चुनाव के दौरान वह कोई गड़बड़ी न कर सकें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story