TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उठने लगे चुनावी तैयारियों पर सवाल, विधायक समेत सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब

उरुवा ब्लॉक के ग्राम भदारखास स्थित इंटर कालेज बढयापार मतदान केंद्र से जुड़े मतदाताओं के नाम भी बड़ी संख्या में सूची से गायब हैं। इस सिलसिले में खुद विधायक संत प्रसाद ने गोरखपुर की जिलाधिकारी संध्या तिवारी से शिकायत की है।

zafar
Published on: 31 Jan 2017 12:34 PM IST
उठने लगे चुनावी तैयारियों पर सवाल, विधायक समेत सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब
X

उठने लगे चुनावी तैयारियों पर सवाल, विधायक समेत सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब

गोरखपुर: मतदान से पहले ही चुनावी और प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी संत प्रसाद समेत 700 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। कई अन्य जगहों से भी मतदाताओं के नाम गायब होने की शिकायत जिलाधिकारी कार्यलय में दर्ज कराई गई है।

मतदाता सूची से गायब विधायक

-शिकायत मिलने के बाद डीएम संध्या तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी खजनी अमरेन्द्र वर्मा ने जांच शुरू कर दी है।

-उपजिलाधिकारी ने कहा कि यह गड़बड़ी नई मतदाता सूची की छपाई के दौरान हुई है।

-अमरेन्द्र वर्मा ने गड़बड़ियों में तत्काल सुधार कर के जल्द ही नई सूची जारी करने का आश्वासन दिया है।

-उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद विधायक समेत सूची से बाहर हुए सभी 700 लोगों के नाम जोड़े जाएंगे।

साजिश का आरोप

-उधर विधायक संत प्रसाद ने मतदाता सूची से नाम गायब होने को साजिश बताया है।

-उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चुनाव में बाधा डालने के लिए सूची से नाम गायब किये गये हैं।

-उरुवा ब्लॉक के ग्राम भदारखास स्थित इंटर कालेज बढयापार मतदान केंद्र से जुड़े मतदाताओं के नाम भी बड़ी संख्या में सूची से गायब हैं।

-इस सिलसिले में खुद विधायक संत प्रसाद ने गोरखपुर की जिलाधिकारी संध्या तिवारी से शिकायत की है।

आगे स्लाइड में-डीएम ने दिये नाम जोड़ने के आदेश...

उठने लगे चुनावी तैयारियों पर सवाल, विधायक समेत सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब

जोड़े जाएंगे नाम

-डीएम गोरखपुर ने मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने को गंभीर मामला बताते हुए उपजिलाधिकारी खजनी को मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

-डीएम ने कहा है कि जांच के बाद गड़बड़ी दूर करते हुए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ें जाएं।



\
zafar

zafar

Next Story