×

राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, कहा- देश में फिर कंपनी राज लाना चाहते हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों का शहर है। इस शहर ने अंग्रेजों को सबक सिखा कर देश को अंग्रेजों के कंपनी राज से मुक्ति दिलाई थी। उन्होंने कहा कि आज फिर देश में नरेन्द्र मोदी एक कंपनी राज ला रहे हैं, जिसे रोकना है।

zafar
Published on: 7 Feb 2017 4:48 PM IST
राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, कहा- देश में फिर कंपनी राज लाना चाहते हैं पीएम मोदी
X

मेरठ: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर के नौचंदी ग्राउंड में संयुक्त चुनावी रैली की। दोंनो नेताओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही रहे। नेताओं ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल-अखिलेश ने कहा कि लोग उत्तर प्रदेश में नफरत नहीं फैलाने देंगे।

निशाने पर पीएम मोदी

-राहुल गांधी ने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों का शहर है। इस शहर ने अंग्रेजों को सबक सिखा कर देश को अंग्रेजों के कंपनी राज से मुक्ति दिलाई थी।

-उन्होंने कहा कि आज फिर देश में नरेन्द्र मोदी एक कंपनी राज ला रहे हैं, जिसे रोकना है।

-राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान के सबसे अमीर पचास परिवारों का एक लाख दस हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया, लेकिन देश के गरीब लोंगो को एक रुपया नहीं दिया।

-राहुल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए लोन मिलेगा।

-अखिलेश ने कहा कि हमारे साथ अब कांग्रेस का हाथ है, इसलिये साइकिल और तेज चलेगी।

-यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।

स्कैम में बुआ क्यों

-उन्होंने कहा कि मेरठ शहर बुनकरों का शहर है। कैंची के कारोबार से लेकर खेल के सामान तक कारोबारियों की मदद सपा सरकार ने की है।

-उन्होंने कहा कि कई शहरों में मेट्रो शुरू हो रही है और मेरठ भी पीछे नहीं रहेगा।

-अखिलेश ने कहा कि समाज तोड़ने वाली भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है।

-अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के स्कैम शब्द पर तंज करते हुए कहा कि स्कैम के बारे में उनका मतलब था समाजवादी,कांग्रेस,अखिलेश और मायावती, तो उन्होंने हमारी बुआ मायावती का नाम कैसे जोड़ दिया। बुआ से तो उनके रिश्ते बहुत करीब के रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से लेकर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में तीन बार बसपा से मिलकर सरकार बनाई है।

zafar

zafar

Next Story