TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गंगोह रैली में बोले राहुल गांधी- BJP-RSS क्रोध और तोड़ने की राजनीति करती है, इससे बचें

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2017 1:54 PM IST
गंगोह रैली में बोले राहुल गांधी- BJP-RSS क्रोध और तोड़ने की राजनीति करती है, इससे बचें
X

सहारनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर रविवार (5 फरवरी) को गंगोह में हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कांग्रेस-सपा का गठबंधन प्रदेश का है। उन्होंने कहा, 'हम और अखिलेश जी प्रदेश को बदलने का काम करेंगे।' गौरतलब है कि सहारनपुर में दूसरे फेज में 15 फरवरी को मतदान होने हैं।

राहुल के निशाने पर एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस रही। उन्होंने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस के लोग यूपी के तोड़ना चाहते हैं। ये धर्म, जाति के नाम पर लोगों को को लड़ाना चाहते हैं। हमें इनके मकसद को पूरा नहीं होने देना है। ये क्रोध और तोड़ने की राजनीति करते हैं।'

विकास के केंद्र में किसान और युवा

राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी सरकार मोहब्बत की सरकार होगी। ये सरकार सबको आगे बढ़ाने का काम करेगी। सपा-कांग्रेस सरकार युवा और किसानों को आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास करेगी। राहुल ने कहा, 'हम युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाएंगे। इससे उनकी ज़िंदगी में बदलाव लेन के प्रयास करेंगे। हमारा फोकस किसान और युवाओं पर रहेगा।'

किसानों को नहीं मिल उचित दाम

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं यहां एक कारखाने में इमरान मसूद के साथ गया था। दो घंटे रहा। कारखाने में मज़दूरों की बात सुनी। वहां एक युवा प्रोडक्ट बनाने में लगा था वो कहीं भी बेचा जा सकता है। वैसे ही किसानों को उन की फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे।'

किसानों को नहीं मिल उचित दाम

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं यहां एक कारखाने में इमरान मसूद के साथ गया था। दो घंटे रहा। कारखाने में मज़दूरों की बात सुनी। वहां एक युवा प्रोडक्ट बनाने में लगा था वो कहीं भी बेचा जा सकता है। वैसे ही किसानों को उन की फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे।'

देश के 50 बड़े परिवारों को दी छूट

पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, 'केंद्र सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है। दूसरी तरफ नोटबंदी से नुकसान मज़दूरों को हुआ है। 8 नवम्बर को मोदी जी को बैठे-बैठे आइडिया आया और 85 फीसदी नोटबंद कर दी और कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। कारखानों में काम करने वालों के पेट पर लात मारी। उन्हें लाइन में खड़ा कर दिया। देश के सब से बड़े 50 परिवारों को छूट दे दी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story