×

मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में आज खाट बिछाएंगे राहुल, जौनपुर में करेंगे रोड-शो

By
Published on: 10 Sept 2016 12:00 AM IST
मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में आज खाट बिछाएंगे राहुल, जौनपुर में करेंगे रोड-शो
X

लखनऊः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आज राहुल गांधी की खाट सभा होगी। देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा कर रहे राहुल गांधी इसके अलावा जौनपुर में रोड-शो भी करेंगे। शुक्रवार को राहुल ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए थे और अंबेडकरनगर में खाट सभा की थी।

क्या है राहुल का प्रोग्राम?

राहुल आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शाहगंज से जौनपुर की सीमा में दाखिल होंगे। यहां राहुल पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह ऐतिहासिक गुरैनी मदरसे में लंच करेंगे। शाम चार बजे के बाद वह आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां बिजौली ठेकमा के जनता इंटर कॉलेज में खाट सभा होगी। पहले ये सभा बरदह के कृष्णा इंटर कॉलेज में होने वाली थी। खाट सभा के बाद राहुल गांधी कोटवा स्थित सर्किट हाउस में रात को रुकेंगे।

यह भी पढ़ें...अयोध्या पहुंचकर राहुल ने पूरी की पिता की इच्छा, हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा

रविवार को मऊ-गाजीपुर में प्रोग्राम

रविवार की सुबह राहुल बेलइसा मंडी और सठियांव चौराहे के रास्ते मऊ रवाना होंगे। मऊ शहर में प्रशासन ने उनके रोड-शो को मंजूरी नहीं दी है। प्रशासन ने कांग्रेस से कहा है कि राहुल का रोड-शो बाइपास से कराया जाए। फिलहाल कार्यक्रम के मुताबिक राहुल कई नुक्कड़ सभाएं करते हुए गाजीपुर पहुंचेंगे। गाजीपुर के बिरनो ब्लॉक के भड़सर गांव में फिर वह खाट सभा करेंगे। यहां से वह चंदौली या वाराणसी जा सकते हैं।



Next Story