×

राहुल गांधी बोले- UP में आई कांग्रेस तो 10 दिन के अंदर होगा कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ

बुलंदशहर रोड़ स्थित सामियां गार्डन के सामने खुले मैदान में आयोजित खाटसभा में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने '27 साल यूपी बेहाल' का नारा लगाते हुए सपा, बसपा और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अगर यूपी मे कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ और बिजली का बिल हाफ किया जाएगा ।

tiwarishalini
Published on: 3 Oct 2016 11:17 PM IST
राहुल गांधी बोले- UP में आई कांग्रेस तो 10 दिन के अंदर होगा कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ
X

खाट सभा में बोलते राहुल गांधी खाट सभा में बोलते राहुल गांधी

हापुड़: बुलंदशहर रोड़ स्थित सामियां गार्डन के सामने खुले मैदान में सोमवार को आयोजित खाटसभा में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने '27 साल यूपी बेहाल' का नारा लगाते कहा कि यूपी मे कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिन के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ और बिजली का बिल हाफ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... माल्‍यार्पण करते समय राहुल ने छुआ बिजली का तार, बाल-बाल बचे

सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है यूपी का विकास

राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में आज चारों ओंर गुंडाराज कायम है। जिसको दूर कर प्रदेश को विकास के मार्ग पर केवल कांग्रेस ही ला सकती है। राहुल ने कहा कि अगर यूपी में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों के बकाया को ना सिर्फ दिलवाया जाएगा बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा गन्ना मिल पर पड़ने के बाद ही एक निर्धारित समय के अंदर किसान को उसका पैसा मिल जाए।

यह भी पढ़ें ... खाट सभा में राहुल का PM पर वार, कहा- हमारे बचाए पैसों से चल रही मोदी सरकार

यूपी भी चमकेगा दिल्ली की तरह

-राहुल गांधी ने यूपी की स्थिति को बदहाल बताते हुए कहा कि यूपी को विकास के मार्ग पर लाना होगा।

-जिसके लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है।

-उन्होंने जनता से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि हम सत्ता में आए तो यूपी भी दिल्ली की तरह बिजली से चमकेगा।

-जिसके लिए यूपी को जातिगत और धर्म पर आधारित राजनीति करने वाले दलों को दरकिनार कर कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा।

-उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें ... राहुल गांधी बोले- कट्टरपंथी जहां भी नफरत फैलाएंगे, कांग्रेस उनके विरोध में मौजूद रहेगी

कांग्रेस, नहीं राहुल बाबा को देखने आए हैं

खाटसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद हुए कांग्रेसियों ने भले ही आगामी चुनाव में जीत के सपने पाल लिए हों लेकिन इस बात सें इंकार नही किया जा सकता कि बुलंदशहर रोड़ पर आयोजित खाटसभा में उमड़ी भीड़ में ज्यादातर लोग राहुल की झलक पाने की हसरत लिए वहां पंहुचे थे। ऐसी ही हसरत लिए खाटसभा में पंहुचे एक बुजुर्ग ने कहा कि वह कांग्रेस नही, राहुल बाबा को देखने आए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

rahul-11

rahul-gandhi-03

khaat-sabha

rahul-02

rahul-05

rahul-06

rahul-07

rahul-08

rahul-09

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story