×

रेनकोट वाले बयान पर फिर भड़के राहुल, कहा- मोदी को है दूसरों के बाथरुम में झांकने का शौक

राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी को गूगल सर्च करना भी अच्छा लगता है। मोदी जी जो अच्छा लगे कीजिए। जन्मपत्री निकालिए, बाथरूम में झांकने का शौक़ है वो पूरा कीजिए।

By
Published on: 11 Feb 2017 11:29 AM IST
रेनकोट वाले बयान पर फिर भड़के राहुल, कहा- मोदी को है दूसरों के बाथरुम में झांकने का शौक
X

लखनऊः पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर एकबार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भड़के। उन्होंने कहा कि मोदी को दूसरों के बाथरुम में झांकने का शौक है। यही उन्हें अच्छा लगता है। पीएम मोदी किसी के बाथरुम में झांके या गूगल सर्च करें, लेकिन देश के लिए काम जरूर करें। यह बात राहुल गांधी ने शनिवार को लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

यह भी पढ़ें...घोटालों पर बोले PM- हर बार बेदाग रहे मनमोहन, हुनर है बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना भी

और क्या बोले राहुल गांधी ?

राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी को गूगल सर्च करना भी अच्छा लगता है। मोदी जी जो अच्छा लगे कीजिए। जन्मपत्री निकालिए, बाथरूम में झांकने का शौक है वो पूरा कीजिए। लेकिन देश के लिए काम भी कीजिए।

क्या था पीएम मोदी का बयान ?

पीएम मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा था कि इतने घोटालों के बावजूद भी वो बेदाग रहे। बाथरूम में रेनकोट पहनकर कैसे नहाते हैं, यह कला डॉ. साहब के अलावा किसी को नहीं पता। मोदी की इस बाद के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। बाद में कांग्रेस के सभी सांसद सदन से उठकर चले गए थे।

वहीं पीएम मोदी की टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले भी कहा था कि संसद में जो हुआ वह शर्मनाक था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने लिखा था कि जब एक पीएम अपने पूर्व समकक्षों का उपहास उड़ाने के लिए खुद को इस स्तर पर ले जाता है।

तो वह संसद और राष्ट्र की गरिमा को भी नीचे गिरा देता है। पीएम मोदी ने अपने आपको औरों से ज्यादा गिरा लिया है। वहीं, पूर्व पीएम मनमोहन से जब मीडिया ने पीएम मोदी के कमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें

rahul-akhilesh

आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें

rahul-akhilesh

आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें

rahul-akhilesh

आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें

rahul-akhilesh



Next Story