TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने PM की तुलना पुराने डीजल इंजन से की, कहा- ये बिना हीटर स्टार्ट नहीं होता
जौनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा में फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। कहा, वाराणसी की जनता ने बिना कुछ कहे मोदी जी के ढाई साल के झूठ का जबाब बीते 4 मार्च को दे दिया। मोदी जी आज फिर वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। उनकी स्थिति ऐसी है जैसे पुराने जमाने का डीजल इंजन, जो बिना हीटर के स्टार्ट नहीं होता है।
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि सरकार बनते ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। राहुल यहां एक कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
किसानों के लिए कुछ नहीं किया मोदी सरकार ने
किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि 'प्रदेश में सपा-कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों की समस्या दूर की जाएगी। उन्होंने कहा, लेकिन देश को रोटी देने वाले किसान की फसल ओलों की वजह से बर्बाद हो रही है लेकिन केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया। आज किसान अपना आलू 2 रुपए किग्रा बेचने को मजबूर है। वहीं किसान जब उसे खरीदने जाता है तो उसे वही आलू 10 रुपए में आधा किग्रा मिलता है।'
अमीरों के और कर्ज माफ़ करेगी केंद्र सरकार
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी सरकार के ढाई साल हो गए परंतु किसानों को कुछ नहीं मिला। लेकिन देश के 50 बड़े घरानों को 1.40 लाख करोड़ रुपए दे दिए। आने वाले समय में 6 माह बीतते-बीतते इन्हीं अमीरों के 6 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ होने वाले हैं।'
युवाओं को रोजगार के लिए देंगे पैसे
राहुल ने युवाओं को आकर्षित करते हुए कहा कि 'यूपी में कांग्रेस-सपा की सरकार बनी तो जितना पैसा मोदी ने अमीरों में बांटे हैं, उतना पैसा बेरोजगारों को देकर प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए दिया जाएगा। दुनियाभर में यूपी के उत्पाद को पहुंचाकर प्रदेश को विश्वपटल पर ले जाया जाएगा। हमारे सरकार की कोशिश होगी की प्रदेश में फैक्ट्री लगे और लाखों को रोजगार मिल सके।'