×

राहुल ने मेक इन इंडिया पर कसा तंज, बोले- मोदी देश को झाड़ू पकड़ाकर चले गए थे विदेश

Rishi
Published on: 16 Feb 2017 3:10 PM IST
राहुल ने मेक इन इंडिया पर कसा तंज, बोले- मोदी देश को झाड़ू पकड़ाकर चले गए थे विदेश
X

सीतापुर: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मेक इन इंडिया के नारे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्थानीय रोजगार पर ध्यान हीं दिया जा रहा है। जब उसमें मदद नहीं तो फिर कैसे होगा मेक इन इंडिया। हम रोजगार के लिए लोगों की मदद करेंगे। हम सब यूपी को नया भविष्य दिलाना चाहते हैं। बीजेपी लोगों से झूठे वादा करती है।

यह भी पढ़ें...VIDEO: मंच पर राहुल गांधी की चुप्पी उनकी कमजोरी नहीं बल्कि पीएम मोदी पर तीखा हमला है

मोदी जी ने रोजगार देने का वादा किया था। 15 लाख की तरह कर्जा माफी का वादा भी झूठा निकला। मोदी पूरे देश को झाड़ू पकड़ाकर विदेश चले गए थे। नोटबंदी से सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा। क्या बैंकों की लाइन में लगे गरीब मजदूर चोर हैं। मोबाइल चाइना से आ रहा है। यहां का पैसा वहां जा रहा है। हम चाहते हैं यहां का उत्पाद चाइना में बिके और पैसा वहां से भारत आए। मन की बात बंद कर जनता के पास जाकर परेशानी देंखे।

यह भी पढ़ें...सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राहुल गांधी को कहा- बेशर्म



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story