×

राजनाथ सिंह ने कहा- मुलायम ने खुद पंचर की साइकिल, ताकि बेटे को पार्टी की कमान मिल जाए

sujeetkumar
Published on: 22 Feb 2017 2:18 PM IST
राजनाथ सिंह ने कहा- मुलायम ने खुद पंचर की साइकिल, ताकि बेटे को पार्टी की कमान मिल जाए
X

गोंडा/गोरखपुर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने सपा और बसपा के कामों को देखा है। जिनके नेताओं पर भ्रष्टाचार का दाग लगा है, लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता पर दाग नहीं लगा है। राजनाथ सिंह ने गोंडा के बाद बुधवार (22 फरवरी) को गोरखपुर के मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां में बीजेपी प्रत्याशी शीतल पांडे के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने आए थे।

गोंडा में हुई जनसभा में उन्होंने सपा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा परिवार में हुई कलह का जिम्मेवार और कोई नहीं बल्कि संरक्षक बन गए मुलायम सिंह यादव ही हैं। मुलायम ने अपनी साइकिल खुद ही पंचर कर दी ताकि बेटे को पार्टी की कमान मिल जाए और भाई दरकिनार हो जाए ।

अखिलेश को चाचा और पापा काम नहीं करने देते

सीएम अखलिश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि गोंडा में बिजली नहीं, तो क्या हुआ बिल तो आता है। अखिलेश कहते है उनके चाचा और पापा काम नहीं करने देते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बेटियों को बोझ नहीं बनने देंगे। बल्कि उनका सहारा बनेंगे। जब बेटी पैदा होगी तो 50 हजार का बांड दिया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजनाथ ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि जब खाट से उनका काम नहीं चला तो वह खाट से कूदकर साइकिल पर बैठ गए। हमें तो उनकी सभा पर तरस आता है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story