×

राजनाथ सिंह ने कहा-UP की वजह से मोदी सरकार को मिला बहुमत, एक बार फिर दें आशीर्वाद

aman
By aman
Published on: 16 Feb 2017 2:41 PM IST
राजनाथ सिंह ने कहा-UP की वजह से मोदी सरकार को मिला बहुमत, एक बार फिर दें आशीर्वाद
X

फर्रुखाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह फर्रुखाबाद में थे। अपने संबोधन में गृहमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा, आजादी के 70 साल बाद यूपी की वजह से हमारी सरकार को बहुमत मिला, इसके लिए आप सभी का आभार।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद जो पार्टी सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही, उनपर घोटाले के आरोप हैं। बीजेपी पर घोटाला-भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं हैं। वहीं प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा)-समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी घपले-घोटाले के आरोप हैं।'

अटल-मोदी सरकार ने भारत का सिर उंचा किया

राजनाथ ने कहा, 'नेता ऐसा होना चाहिए जिस पर आरोप लगे तो पद छोड़ दे। ऐसे नेता बीजेपी में हैं, जिन पर आरोप लगे तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।' उन्होंने कहा, अटल और मोदी सरकार ने भारत का सिर उंचा किया है।

भारत किसी को छेड़ता नहीं

सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान ने कायराना हमला कर हमारे 17 जवानों की जान ले ली। भारत किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ा तो छोड़ता नहीं। हमने कार्रवाई करते हुए उनकी सीमा में घुस इसका बदला लिया।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा राजनाथ ने ...

गोलियां मत गिनना

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, कि एक बार वह टीवी देख रहे थे। एक समाचार में पाकिस्तान की और से गोलीबारी की खबर दिखाई गई थी। इस घटना में पांच भारतीय की मौत हुई थी, जिसमें एक महिला भी थी। उसी वक्त मैंने सेना के अधिकारियों को फोन कर जानकारी ली। एक अधिकारी ने बताया कि हमने पाकिस्तान को 17 बार सफेद झंडा दिखाए लेकिन वो नहीं माने तब मैंने कहा, अगर पाकिस्तान की तरफ से पहली गोली चलती है तो भारत की तरफ से चलने वाली गोलियों की गिनती नहीं की जाएगी।’

जो पहले ही खाट पकड़ लिया, वो चुनाव क्या लड़ेगा

इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘देश में एक नौजवान नेता है जिन्होंने खाट सभा सभा शुरू की थी। उनकी खटिया भी लुट गई। चुनाव से चार महीने पहले उन्होंने खाट सभा की। वह चार महीने पहले ही खाट पकड़ लिए तो चुनाव क्या लड़ पाएंगे।’

जारी ...

मुलायम ने ही साइकिल को पंचर किया

वहीं, सपा पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, कि’ समाजवादी पार्टी की साइकिल को तो मुलायम ने खुद ही पंचर कर दिया है। अब यूपी में कांग्रेस ने साइकिल का साथ पकड़ा है तो वह हैंडल भी तोड़ देंगे।’

यूपी में अब कमल ही खिलेगा

बसपा पर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि बसपा तो हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। सपा, बसपा ने मिलकर यूपी मे कीचड़ जमा दिया है। अब इसमें बीजेपी का कमल ही खिलेगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story