×

राम गोपाल ने दी धमकी, बोले -मेरे इलाके में एक शब्द बोलकर वापस नहीं जा पाएंगे शिवपाल

प्रोफेसर राम गोपाल ने शिवपाल यादव और अमर सिंह को धमकी दी है। राम गोपाल ने कहा है कि अगर मेरे इलाके में प्रचार के दौरान शिवपाल और अमर एक शब्द भी मेरे खिलाफ बोल देंगे और सुरक्षित निकल जाएंगे तो मैं पॉलिटिक्स छोड़ दूंगा। मैं ये मान लूंगा कि मैंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

By
Published on: 24 Oct 2016 6:54 PM IST
राम गोपाल ने दी धमकी, बोले -मेरे इलाके में एक शब्द बोलकर वापस नहीं जा पाएंगे शिवपाल
X

लखनऊः प्रोफेसर राम गोपाल ने शिवपाल यादव और अमर सिंह को धमकी दी है। राम गोपाल ने कहा है कि अगर मेरे इलाके में प्रचार के दौरान शिवपाल और अमर एक शब्द भी मेरे खिलाफ बोल देंगे और सुरक्षित निकल जाएंगे तो मैं पॉलिटिक्स छोड़ दूंगा। मैं ये मान लूंगा कि मैंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

इससे पहले शिवपाल यादव ने सोमवार सुबह पार्टी कार्यालय में बिना नाम लिए राम गोपाल पर हमला बोला था। शिवपाल ने कहा था कि जिनके पास 10 वोट नहीं हैं वो राजनीति करते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले राम गोपाल यादव

और क्या बोले राम गोपाल

-किसी ने अखिलेश पर व्‍यक्तिगत आरोप नहीं लगाया।

-अखिलेश के अच्छे कामों को हमेशा डिफेंड किया।

-अखिलेश के पास सबकुछ है वह पार्टी नहीं बनाएंगे।

-अखिलेश के साथ रहना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता।

-कुछ लोगों ने मुझ पर भी घटिया आरोप लगाए।

-सोमवार अखिलेश से माइक छीने जाने पर कहा कि सीएम के साथ अगर ऐसा व्यवहार होगा तो गलत है।

-सीएम के साथ ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन वह चुप रहे।

-अखिलेश पर आजतक विपक्षियों ने आरोप नहीं लगाए।

-लेकिन समाजवादी पार्टी के कुछ लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं वह गलत है।

-कोई भी परिस्थिति रही हो मैं अखिलेश के साथ खड़ा रहा हूं यह सबको अच्छा नहीं लग रहा।

-पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है दो चार लोग बस उनका विरोध कर रहे हैं।

-यूपी चुनाव में अखिलेश को सीएम बनाने के लिए पूरी ताक लगाऊंगा।

यह भी पढ़ें... मुलायम के चहेते आशू मलिक की पिटाई, अखिलेश के करीबी पवन पांडे ने मारे चाटे



Next Story