×

शिवपाल के समर्थन में दिखे रामगोपाल, बोले- पूरी दुनिया देती है बाहुबलियों को टिकट

समाजवादी पार्टी की कलह के बाद अखिलेश खेमे के हो गए रामगोपाल यादव टिकट वितरण पर शिवपाल यादव के समर्थन में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि टिकट सहमति से बांटे गए और शिवपाल यादव सपा प्रदेश अध्यक्ष हैं, घोषणा तो वही करेंगे।

tiwarishalini
Published on: 11 Dec 2016 9:31 AM GMT
शिवपाल के समर्थन में दिखे रामगोपाल, बोले- पूरी दुनिया देती है बाहुबलियों को टिकट
X

आगरा: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव रविवार को आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने होटल जोधा द ग्रेट का उदघाटन करने पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी की कलह के बाद अखिलेश खेमे के हो गए रामगोपाल यादव टिकट वितरण पर शिवपाल यादव के समर्थन में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि टिकट सहमति से बांटे गए और शिवपाल यादव सपा प्रदेश अध्यक्ष हैं, घोषणा तो वही करेंगे।

जनता ही देती है बाहुबलियों को वोट

-रामगोपाल यादव ने कहा कि टिकट वितरण में बाहुबलियों को टिकट देने पर राम गोपाल ने कहा कि कौन बाहुबलियों को टिकट नहीं देता है।

-पूरी दुनिया बाहुबलियों को टिकट दे रही है।

-जनता ही वोट देकर उन्हें जिताती है।

यह भी पढ़ें ... दागियों पर फिर मेहरबान सपा, जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई को दिया टिकट

नोटबंदी पर पीएम मोदी को गलत सलाह दी

-नोटबंदी पर पीएम द्वारा बोलने न दिए जाने की बात पर रामगोपाल ने कहा कि संसद में सभी मोदी जी का जवाब सुनना चाहते हैं।

-हर कोई चाहता है की वह नोटबंदी के मुद्दे पर बोलें।

-नोटबंदी को गलत फैसला बताते हुए रामगोपाल ने कहा कि मोदी जी ने बिना तैयारी यह काम किया है।

-इससे जनता को काफी परेशान हो रही है।

-देश की इकॉनमी दस साल पीछे पहुंच गई है। कई इंडस्ट्रीज बंद हो रही हैं।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को गलत सलाह दी गई है और उनका सलाहकार गलत था।

प्रशांत किशोर का कोई अस्तित्व नहीं

-प्रशांत किशोर (पीके) के जरिए कांग्रेस से गठबंधन और सीटों पर विवाद की बात पर रामगोपाल ने कहा कि प्रशांत किशोर कौन हैं और उनका क्या अस्तित्व है ?

-उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का कांग्रेस में भी कोई अस्तित्व नहीं हैं।

मायावती के कहने से कुछ नहीं होता

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एक्सप्रेस-वे को अपना कहने और आधे-अधूरे कामों का उद्घाटन करने पर रामगोपाल ने कहा कि कोई काम अधूरा नहीं है और मायावती के कहने से क्या होता है।

सबको अपनी बात बोले का हक

अमर सिंह द्वारा यूपी में मुलायम द्वारा सपा का उत्तराधिकारी जीते जी घोषित करने पर चेन्नई जैसे हालात न होने की बात पर रामगोपाल ने कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का हक है, कोई कुछ भी बोल सकता है।

आगरा में सबसे ज्यादा पैसा लगाया गया

-आगरा के बारे में रामगोपाल ने कहा कि आगरा इंटरनेशनल जगह है।

-पूरे प्रदेश में आगरा जितना पैसा कहीं नही लगाया गया है।

-जनता को इसका रिटर्न गिफ्ट भी देना चाहिए।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story