×

आचार संहिता उल्लंघन: जलालाबाद में बांटी गईं धार्मिक किताबें, BSP प्रत्याशी को जिताने की अपील

aman
By aman
Published on: 15 Jan 2017 4:06 PM IST
आचार संहिता उल्लंघन: जलालाबाद में बांटी गईं धार्मिक किताबें, BSP प्रत्याशी को जिताने की अपील
X

आचार संहिता उल्लंघन: जलालाबाद में बांटी गई धार्मिक किताबें, BSP प्रत्याशी को जिताने की अपील

शाहजहांपुर: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक किताबें बांटी गई हैं। इस धार्मिक किताब के जरिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी नीरज मौर्या को जिताने की अपील की गई है।

-इस किताब में लिखा है कि मुसलमानों को हमेशा सभी पार्टियों ने छला है।

-कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी (सपा) चाहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी दलों ने मुसलमानों की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया।

-इसलिए इस बार नीरज मौर्या को वोट देकर जिताने की अपील की गई है।

-यह किताब नीले रंग की है।

-पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या कहा एसडीएम ने?

इस मामले में एसडीएम एसपी सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक किताब बांटने का मामला मेरे संज्ञान आया था। उस किताब को मंगाकर देखा तो उसमे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने जैसी बाते लिखी थी। किताब किसने छपवाई है उसका नाम नहीं लिखा है। किताब पर सौजन्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंच लिखा है। उसी मंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

आगे की स्लाइड में देखें किताब में क्या लिखा है ...

आचार संहिता उल्लंघन: जलालाबाद में बांटी गई धार्मिक किताबें, BSP प्रत्याशी को जिताने की अपील

आचार संहिता उल्लंघन: जलालाबाद में बांटी गई धार्मिक किताबें, BSP प्रत्याशी को जिताने की अपील

अगले स्लाइड में देखें एफआईआर की कॉपी ...

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story