×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धर्मगुरू उतरे बसपा के समर्थन में, मायावती गदगद कहा-चुनावी व्यस्तता के कारण मिलने में असमर्थ

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विभिन्न धर्मगुरूओं के बसपा के समर्थन में उतरने से गदगद हैं। मगर चुनावी व्यस्तता के कारण इन लोगों से मुलाकात नहीं कर पाई हैं। उनका आभार जताते हुए पार्टी मुखिया ने कहा है कि वह ऐसे राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों और धर्मगुरूओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।

priyankajoshi
Published on: 9 Feb 2017 8:57 PM IST
धर्मगुरू उतरे बसपा के समर्थन में, मायावती गदगद कहा-चुनावी व्यस्तता के कारण मिलने में असमर्थ
X

लखनऊ: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विभिन्न धर्मगुरूओं के बसपा के समर्थन में उतरने से गदगद हैं। मगर चुनावी व्यस्तता के कारण इन लोगों से मुलाकात नहीं कर पाई हैं। उनका आभार जताते हुए पार्टी मुखिया ने कहा है कि वह ऐसे राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों और धर्मगुरूओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।

धर्मगुरूओं के प्रति जताया आभार

बसपा सुप्रीमो ने गुरूवार को जारी एक बयान में धर्मगुरूओं के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि उन्हें मीडिया और अपने जिम्मेदार पदाधिकारियों से लगातार यह खबर मिल रही हैं कि विभिन्न धर्मों के संत, गुरू, प्रमुख नेता और अन्य प्रभावशाली लोग खुलकर बसपा के समर्थन में आए हैं । इस मामले में काफी सक्रिय भी हैं। लेकिन चुनाव की व्यस्तता के कारण वह उन लोगों से चाहकर भी नहीं मिल पा रही हैं।

क्या कहा मायावती ने?

-मायावती ने कहा कि वह उन लोगों को यह आश्वासन देना चाहती है कि बीएसपी सरकार बन जाने पर उन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

-जनकल्याण के मामले में सपा, भाजपा और कांग्रेस की तरह कतई भी निराश नहीं होने दिया जाएगा।

-वे चुनाव खत्म होने और सरकार बनने के बाद सबसे व्यक्तिगत तौर पर भी जरूर भेंट करेंगी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story