×

लालू यादव ने कहा- गंगा मैया ने बुलाया, तो समझो हो गया पीएम मोदी का राजनीतिक संस्कार

लालू यादव ने कहा कि हिन्दू धर्म में गंगा मैया तब बुलाती हैं, जब किसी का संस्कार होता। तो अब मोदी जी का राजनीतिक संस्कार हो गया समझो। क्योंकि उन्होंने कहा था कि मुझे काशी में गंगा मैया ने बुलाया है।

zafar
Published on: 6 March 2017 6:00 PM IST
लालू यादव ने कहा- गंगा मैया ने बुलाया, तो समझो हो गया पीएम मोदी का राजनीतिक संस्कार
X

वाराणसी: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा है कि उनका राजनीतिक संस्कार हो चुका है। वाराणसी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिये प्रचार करने पहुंचे लालू यादव ने कहा कि हिन्दू धर्म में गंगा मैया तब बुलाती हैं, जब किसी का संस्कार होता। तो अब मोदी जी का राजनीतिक संस्कार हो गया समझो।

मोदी का राजनीतिक संस्कार

लालू यादव पीएम मोदी के उस बयान की चर्चा कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे काशी में गंगा मैया ने बुलाया है।

अपने चिरपरिचित अंदाज में लालू यादव ने पीएम मोदी के उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह पर रेन कोट पहन बाथरूम में नहाने की बात कही थी।

उन्होंने कहा बनारस के लोग पीएम मोदी से सावधान हो जाएं और उन्हें घर न आने दें।

आरजेडी प्रमुख ने पीएम मोदी को भारत का डोनाल्ड ट्रम्प बताया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज करते हुए लालू यादव ने कहा कि वह पटना में एक होटल की लिफ्ट में फंस गए थे, क्योंकि होटल की लिफ्ट आदमियों के लिये बनी है।

लालू यादव ने अमित शाह पर गोरखपुर में योगी के साथ मिलकर मुस्लिम मुहल्लों में जय श्रीराम के नारे लगाने और साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में गरीब जनता ने भाजपा को सबक सिखाया, वैसे ही यहां भी लोग गठबंधन के समर्थन में भाजपा को सबक सिखाएंगे।

zafar

zafar

Next Story