×

RLD प्रमुख अजित सिंह का तंज, बोले- नौजवानों को मोदी से सीखना चाहिए कपड़े पहनना

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नौजवानों को मोदी से कपड़े पहनना सीखना चाहिए।

tiwarishalini
Published on: 12 Feb 2017 3:30 AM IST
RLD प्रमुख अजित सिंह का तंज, बोले- नौजवानों को मोदी से सीखना चाहिए कपड़े पहनना
X
RLD प्रमुख अजित सिंह का तंज, बोले- नौजवानों को मोदी से सीखना चाहिए कपड़े पहनना

मुरादाबाद : राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने शनिवार (11 फरवरी) को मुरादाबाद देहात से उम्मीदवार कामरानुल हक के समर्थन में भोजपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अजित सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नौजवानों को मोदी से कपड़े पहनना सीखना चाहिए। मोदी सरकार ने देश को किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया है। मोदी सरकार किसान विरोधी है। पीएम मोदी नफरत की राजनीति करते हैं।

यह भी पढ़ें .... UP में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

अजित सिंह को इस बार उम्मीद है कि पश्चिमी यूपी के जाट मतदाता सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के साथ ना होकर एक फिर से उनके साथ हैं और वे इसके सहारे यूपी की सियासत में छा सकते हैं।

किसान आयोग का गठन करेंगे

-अजित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर देश के गरीबों को परेशान किया।

-कैराना से पलायन की बात भी झूठी निकली।

-मोदी सरकार दंगे कराती है इसलिए आरएलडी ही बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी।

-अजित सिंह ने कहा कि आरएलडी की सरकार बनने के बाद किसान आयोग का गठन किया जाएगा।

-मोदी द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान की बात झूठ है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story