TRENDING TAGS :
BJP को प्रचंड बहुमत मिलता देख साक्षी महाराज बोले- किसी दलित या OBC को मिले UP की कमान
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में रुझानों के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है। ऐसी सूरत में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
इसी कड़ी में बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 फीसदी आबादी दलित समाज और 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग की है। इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या अन्य पिछड़ा वर्ग से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
हालांकि साक्षी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अमन सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के चुनाव का फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करता है। परिणाम आने के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी और सीएम पद के लिए योग्य चेहरे का चुनाव होगा।
Next Story