TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजम ने कहा- नौजवान बेरोजगार घूमते रहे, सौ करोड़ के कपड़े बदलते रहे पीएम

आजम खान ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए नौजवानों को एक बडा फैसला लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तय कर रखा है कि देश की तरक्की को आग लगा देंगे, ऐसे लोगों से देश को बचाना है।

zafar
Published on: 9 Feb 2017 8:58 PM IST
आजम ने कहा- नौजवान बेरोजगार घूमते रहे, सौ करोड़ के कपड़े बदलते रहे पीएम
X

आजम ने कहा- नौजवान बेरोजगार घूमते रहे, सौ करोड के कपड़े बदलते रहे पीएम

मेरठ: चुनावी हमलों के बीच सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि नौजवानों को रोजगार देने के बजाय पीएम मोदी ढाई साल में 100 करोड के कपडे पहनते रहे। पीएम मोदी को बादशाह बताते हुए उन्होंने कहा कि बादशाह ने आम लोगों से झूठ बोलने के सिवाय कुछ नहीं किया।

-मेरठ के सिवालखास विधानसभा में सपा का प्रचार करने पहुंचे आजम खान ने कि दुश्मन से लड़ने के लिये पूरी तैयारी से उतरना होगा।

-आजम खान ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए नौजवानों को एक बडा फैसला लेने की जरूरत है।

-उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तय कर रखा है कि देश की तरक्की को आग लगा देंगे, ऐसे लोगों से देश को बचाना है।

-सपा नेता ने कहा कि मामूली कपडा पहनने वाले महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान आजाद कराया है।

-जिसने देश को आजाद कराया, कुछ लोगों ने उसी की हत्या कर दी। और अब वही लोग पूरे हिंदुस्तान की सभ्यता को मारना चाहते हैं।

-आजम खान ने कहा कि जब तक बापू के कातिलों की हिंदुस्तान में जिंदाबाद होती रहेगी, हिंदुस्तान खुशहाल नही रह सकता है।

-आजम खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नौजनवानों को नौकरी देने का वादा किया था, 24 बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया।

-पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक प्रसिद्धि के लिये उन्होंने अपनी 95 साल की मां को बैंक की लाइन में लगवा दिया।

-सपा नेता ने कहा कि जो अपनी मां का नहीं हुआ और अपनी पत्नी का न हुआ वह किसी और का क्या होगा।

-आजम खान ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर भी हमला बोला और कहा कि साक्षी पर अपने शिष्य के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

आजम ने कहा- नौजवान बेरोजगार घूमते रहे, सौ करोड के कपड़े बदलते रहे पीएम

आजम ने कहा- नौजवान बेरोजगार घूमते रहे, सौ करोड के कपड़े बदलते रहे पीएम

zafar

zafar

Next Story