×

इमाम बुखारी के बसपा को समर्थन पर भड़के आजम, सपा नेता ने लांघी शब्दों की मर्यादा

सपा नेता आजम खान ने कहा कि कौम के ठेकेदारों ने पीठ में खंजर भोंका है। इमाम बुखारी को निशाना बनाते हुए आजम खान ने उन्हें गद्दार बताते हुए कहा कि गद्दारों ने कौम और ईमान को बेचा है।

zafar
Published on: 11 Feb 2017 8:32 PM IST
इमाम बुखारी के बसपा को समर्थन पर भड़के आजम, सपा नेता ने लांघी शब्दों की मर्यादा
X

रामपुर/बरेली: समाजवादी नेता आजम खान इस बार दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी पर भड़क गये हैं। शाही इमाम के बसपा को समर्थन से नाराज आजम खान ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए शब्दों का भी ध्यान नहीं रखा। रामपुर की इस सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार दोबारा बनने पर पुलिस में एक लाख सीधी भर्तियों और पेंशन बढ़ाने के लुभावने नारे दिये।

इमाम पर भड़़के आजम

-सपा नेता आजम खान ने कहा कि कौम के ठेकेदारों ने पीठ में खंजर भोंका है।

-इमाम बुखारी को निशाना बनाते हुए आजम खान ने उन्हें गद्दार बताते हुए कहा कि गद्दारों ने कौम और ईमान को बेचा है।

-उन्होंने शाही इमाम को ठग और पीएम मोदी का छोटा भाई बताया।

-उन्होंने आरोप लगाया कि शाही इमाम को बसपा के समर्थन में ऐलान करने के लिये बीजेपी ने पैसे दिये हैं।

शब्दों की लांघी सीमा

-आजम खान ने आरोप लगाया कि शाही इमाम भिखारियों से भी वसूली करते हैं।

-शाही इमाम के बसपा को समर्थन पर आजम खान ने गंदगी की चर्चा करते हुए कहा कि शाही इमाम ऐसी चीजें खाने के लिये उस पर चांदी का वरक लगाते हैं।

-आजम खान ने चुनौती दी कि अगर शाही इमाम रामपुर से पांच सौ वोट भी ले लें, तो अपनी उंगली कटा लूंगा।

-आजम खान ने शाही इमाम अहमद बुखारी और उनके पिता की चर्चा करते हुए कई बार जूते शब्द का भी इस्तेमाल किया।

-इस सभा में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार दोबारा आई, तो लाखों लोगों के लिये रोजगार की योजना है।

-उन्होंने कहा कि रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार देगी।

पीएम पर निशाना

-बरेली की भोजीपुरा, बहेड़ी और मीरगंज सीट के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरनिया में एक संयुक्त सभा की।

-मुख्यमंत्री अखिलेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मन की बात तो सब करते हैं लेकिन काम की बात कोई नहीं करता।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अच्छे दिन लाने के नाम पर वोट मांगा और सरकार बन गई तो जनता को लाइन में लगावा दिया।

-यहां सीएम अखिलेश ने लोगों से पिछले 5 साल के विकास कामों को देखते हुए मतदान करने की अपील की।

-सीएम अखिलेश ने यहां स्कूली बच्चों को हर महीने एक किलो घी और मिल्क पावडर देने का ऐलान किया।

आगे देखिये बरेली में सीएम की सभा के फोटोज...

इमाम बुखारी के बसपा को समर्थन पर भड़के आजम, सपा नेता ने लांघी शब्दों की मर्यादा

इमाम बुखारी के बसपा को समर्थन पर भड़के आजम, सपा नेता ने लांघी शब्दों की मर्यादा

zafar

zafar

Next Story