×

रामगोपाल ने पीएम की भाषा पर उठाया सवाल, कहा- प्रदेश में अखिलेश के सामने सब छोटे

रामगोपाल यादव ने कहा कि बसपा की तो कोई नीति ही नहीं है, क्योंकि बसपा कोई घोषणापत्र ही नहीं जारी करती। बसपा अगर सत्ता में आ जाये तो बोल देती है कि हमने कोई वादा नहीं किया था।

zafar
Published on: 11 Feb 2017 9:43 PM IST
रामगोपाल ने पीएम की भाषा पर उठाया सवाल, कहा- प्रदेश में अखिलेश के सामने सब छोटे
X

बरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री की भाषा पर सवाल उठाया है। प्रो. रामगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पीएम पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव के सामने सब छोटे हो गये हैं।

बसपा-भाजपा पर निशाना

-रामगोपाल यादव ने कहा कि बसपा की तो कोई नीति ही नहीं है, क्योंकि बसपा कोई घोषणापत्र ही नहीं जारी करती।

-बसपा अगर सत्ता में आ जाये तो बोल देती है कि हमने कोई वादा नहीं किया था।

-प्रोफेसर रामगोपाल ने फिर बसपा सुप्रीमो पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया।

-बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि नोटबंदी गरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला गलत फैसला था।

-रामगोपाल ने कहा कि नोटबंदी से सारा काला धन सफेद हो गया और सरकार को कुछ नहीं मिला।

-उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान देश में व्यापार ख़त्म हो गया।

-आंवला से सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सपा महासचिव ने आंवला में सबसे ज्यादा विकास कराने का वादा किया।

zafar

zafar

Next Story