TRENDING TAGS :
आरक्षण और अराजकता पर बरसे आजम, आरएसएस और बीएसपी पर किया पलटवार
मायावती के बयान पर आजम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के दौर में ही ऐसे अपराध हुए जिनमें सीनियर डॉक्टरों को भी जेल जाना पड़ा और बसपा राज में ऐसे अपराध हुए कि डॉक्टरों की लाशें नालों में पड़ी मिलीं थीं।
रामपुर: बसपा प्रमुख मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी को अराजक तत्वों की पार्टी बताए जाने पर आजम खान ने पलटवार किया है। आजम ने कहा कि मायावती की पार्टी में ऐसे लोग हैं जिनका नाम लेते हुए खुद मायावती को शर्म आती होगी। उन्होंने कहा कि मायावती पहले अपने अपराध गिनें, तब दूसरों पर उंगली उठाएं।
आजम का पलटवार
-प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के दौर में ही ऐसे अपराध हुए जिनमें सीनियर डॉक्टरों को भी जेल जाना पड़ा।
-उन्होंने कहा कि बसपा राज में ऐसे अपराध हुए कि डॉक्टरों की लाशें नालों में पड़ी मिलीं थीं।
-आजम खान ने कहा कि मायावती को याद रखना चाहिए कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्या कह कर बसपा छोड़ी थी।
-सपा के दौर में हुए 500 दंगों के आरोप पर आजम खान ने कहा कि वह पढ़ी-लिखी महिला हैं, हम इतने पढ़े लिखे नहीं हैं और हमें इतनी गिनती नहीं आती।
आरएसएस पर वार
-आरक्षण खत्म करने के आरएसएस प्रचार प्रमुख के बयान पर सपा नेता ने कहा कि आरएसएस का तो एजेन्डा ही यह है कि संविधान को न माना जाए।
-उन्होंने कहा कि आरएसएस आरक्षण ही नहीं बल्कि संविधान खत्म करना चाहता है। संविधान ही नहीं होगा तो आरक्षण कहां होगा।
-आजम खान ने कहा कि उनकी सरकार है, वे आरक्षण खत्म करने की पहल करें, तो संसद में खुद अपनी क्षमता का पता चल जाएगा।
-उन्होंने कहा कि संसद में आरक्षण खत्म होने का प्रस्ताव आते ही पार्टी खत्म हो जाएगी।
वादे किए पूरे
-कांग्रेस से गठबंधन टूटने पर सपा नेता ने कहा कि उनकी मांग बहुत थी।
-आजम खान ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी जगहों से टिकट मांगे थे, जहां उन्हें सीट देना संभव नहीं था।
-उन्होंने सवाल किया कि सिटिंग एमएलए को कैसे काटा जा सकता है। जहां कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर थी वहां उन्हें कैसे सीट दे दी जाती।
-आजम खान ने कहा कि पिछले घोषणापत्र के सारे वादे पूरे करने के बाद हमने उससे आगे भी काम किया।
-उन्होंने कहा कि कई जगहों पर मेट्रो ट्रेन शुरू की गई, और मेट्रो की अगली योजना में रामपुर भी शामिल है।
-रविवार को समाजवादी पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी।