×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तैयार हो रहा है सपा का नया प्रचार रथ, नए संदेश के साथ जनता के बीच जाएंगे सीएम अखिलेश

Rishi
Published on: 18 Jan 2017 1:22 PM IST
तैयार हो रहा है सपा का नया प्रचार रथ, नए संदेश के साथ जनता के बीच जाएंगे सीएम अखिलेश
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचा घमासाऩ फिलहाल थम गया है। चुनाव आयोग का सीएम अखिलेश के पक्ष में फैसला आने के बाद अब सपा जनता के बीच जाने के लिए तैयार है। उम्मीद की साइकिल पर सीएम अखिलेश प्रदेश में नई किरण जगाने के लिए निकलेंगे। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय में सपा का नया प्रचार रथ तैयार हो रहा है। इस पर लिखा है "किया है वादा निभाया भी है वादा और नए वादों के साथ तैयार भी हूं मैं" इसी नए संदेश के साथ प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रचार रथ निकलेगा।

रथ पर लगाए गए बैनर में शिवपाल सिंह यादव की जगह प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को जगह दी गई है। शिवपाल पूरे रथ में कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं। पार्टी के संस्थापक और अब संरक्षक बन गए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर रथ के सबसे ऊपर और पीछे है, जबकि दोनों ओर अखिलेश, उनकी सांसद पत्नी डिंपल, आजम खान, रामगोपाल और नरेश उत्तम हैं।

इससे पहले अखिलेश ने 4 करोड़ से बने विकास रथ के यात्रा शुरू की थी जो दो किलोमीटर जाने के बाद ही हांफ गया था। रथ पर नारे लिखे हैं। लेना होगा संकल्प, न्याय के साथ विकास का अधिकार, हर समाज के हक की बात समाजवादी पार्टी के साथ।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story