सुरक्षा हटाने का दौर शुरू, शाहिद मंजूर समेत 12 सपाइयों की सुरक्षा में लगे गनर हटाए गए

By
Published on: 15 March 2017 7:05 AM GMT
सुरक्षा हटाने का दौर शुरू, शाहिद मंजूर समेत 12 सपाइयों की सुरक्षा में लगे गनर हटाए गए
X

मेरठ: विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। समाजवादी पार्टी की जबरदस्त हार के बाद अब उनकी सुरक्षा भी छीनने का दौर शुरू हो गया है। जनपद में किठौर विधानसभा सीट से हारे पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की एस्कार्ट को भी हटा लिया गया है। वहीं उनके अलावा 12 नेताओं से सुरक्षा हटा ली गई है।

मंत्रियों के गनर लिए वापस

- पूर्व कैबिनेट मंत्री और किठौर विधानसभा सीट से विधायक शाहिद मंजूर के आवास पर एस्कार्ट के साथ उनके आवास पर पिकेट लगी थी। इस एस्कार्ट सुरक्षा को हटा लिया गया है।

- पहले 10 गनर और 12 सपा नेताओं की सुरक्षा में लगे सिपाहियों को 24 घंटे में पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।

- वहीं दर्जा प्राप्त मंत्रियों के गनर को वापस ले लिया गया है।

- सपा नेता अतुल प्रधान और पूर्व विधायक गुलाम मौहम्मद को शासन से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

- प्रदेश में नई सरकार का गठन होते ही इस सुरक्षा को भी हटा लिया जाएगा।

- शहर सीट से जीत रफीक अंसारी के पास दो गनर थे, जिसमें से एक गनर हटा लिया गया है।

- पुलिस के मुताबिक दर्जा प्राप्त मंत्रियों में मुकेश सिद्वार्थ, अयूब अंसारी, आकिल मुर्तजा, इसरार सैफी, फारूख हसन, यासीन पहलवान, शकील सैफी कई नेताओं के गनर वापस ले लिए गए हैं।

Next Story