×

मुलायम को मनाने में कामयाब हुए आजम, कहा- जितनी चादर, उतना ही पैर फैला सकता हूं

मुलायम सिंह सीएम अखिलेश से बातचीत करने के लिए दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि आजम खान सोमवार को लखनऊ मेल से दिल्ली गए थे।

By
Published on: 3 Jan 2017 11:14 AM IST
मुलायम को मनाने में कामयाब हुए आजम, कहा- जितनी चादर, उतना ही पैर फैला सकता हूं
X

लखनऊः सपा के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर पिता-पुत्र में सुलह कराने के लिए आगे आए है। बताया जा रहा है कि आजम खान ने मुलायम सिंह को सीएम अखिलेश से बातचीत करने के लिए राजी कर लिया है।

आजम खान ने मीडिया से बात करते समय कहा कि मेरा एजेंडा था कि राम गोपाल और सीएम अखिलेश की बर्खास्तगी रुक जाए। उसके लिए हमने कोशिश की और कामयाब भी हुआ। उसके बाद जो भी हुआ उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। यहां बात वफा और बेवफाई की नहीं है । मुद्दा यह है कि सरकार कैसे बनें। मेरी भी अपनी चादर है उससे ज्यादा में पैर नहीं फैला सकता। मुस्लिम समाज नहीं चाहता कि सपा की सरकार बनें।

मुलायम सिंह सीएम अखिलेश से बातचीत करने के लिए दिल्ली से लखनऊ पहुंच चुके हैं। बता दें कि आजम खान सोमवार को लखनऊ मेल से दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने मुलायम सिंह से लंबी बातचीत की। इसके बाद खबर आ रही है कि मुलायम सिंह एक बार फिर से सीएम अखिलेश से बात कर सकते हैं।

Next Story