TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घर के बागियों से ही घिर गई है सपा, बीजेपी में भी विद्रोहियों ने बढ़ाई मुश्किल

बांसडीह सीट से पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी पर दांव लगाया है, लेकिन उन्हें अपनों ने ही घेर लिया है। खुद चौधरी के लंबे समय तक प्रतिनिधि रहे नीरज सिंह गुड्डू ने उनके खिलाफ ताल ठोंक दी है। उन्होंने सजपा के टिकट पर लड़ने की घोषणा कर दी है।

zafar
Published on: 5 Feb 2017 1:04 PM IST
घर के बागियों से ही घिर गई है सपा, बीजेपी में भी विद्रोहियों ने बढ़ाई मुश्किल
X

बलिया: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिये हर तरह के जोड़तोड़ में जुटी सपा को भीतर से ही चुनौती मिल रही है। पार्टी दिग्गज शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों के बागी तेवरों ने सपा के लिये बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

सपा में बगावत

-सपा मुखिया अखिलेश यादव भले ही चाचा शिवपाल यादव से बेफिक्र नजर आ रहे हों, लेकिन चाचा के समर्थकों ने बागी तेवर अपना लिये हैं।

-सपा ने बांसडीह सीट से पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी पर दांव लगाया है, लेकिन उन्हें अपनों ने ही घेर लिया है।

-खुद चौधरी के लंबे समय तक प्रतिनिधि रहे नीरज सिंह गुड्डू ने उनके खिलाफ ताल ठोंक दी है.

-नीरज सिंह ने सजपा के टिकट पर राम गोविंद के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

घर से ही चुनौती

-सपा के जिला महामन्त्री मनोज सिंह भी बैरिया सीट से सजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं।

-बैरिया से उनके मुकाबले सपा के मौजूदा विधायक जयप्रकाश अंचल चुनाव मैदान में होंगे।

-बिल्थरा रोड सुरक्षित सीट से भी सपा के घोषित उम्मीदवार मौजूदा विधायक गोरख पासवान के खिलाफ राजेश पासवान ने चुनौती दे दी है।

-सपा के दिग्गज नेता अम्बिका चौधरी और नारद राय पहले ही सपा को झटका देकर बसपा में शामिल हो चुके हैं।

भाजपा में भी विद्रोह

-सपा की तरह ही बीजेपी को भी अपने भीतर से चुनौती मिल रही है।

-बांसडीह सीट पर टिकट को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेता बगावत पर उतर आये हैं।

-पार्टी की गोरक्ष प्रान्त की उपाध्यक्ष केतकी सिंह के समर्थक निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं।

-बिल्थरा रोड सुरक्षित सीट पर भी बीजेपी से धनंजय कन्नौजिया के उम्मीदवार बनने पर पार्टी नेता प्रवीण प्रकाश ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है ।



\
zafar

zafar

Next Story