TRENDING TAGS :
सपा ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, इंजीनियरिंग कॉलेज में LCD गाड़ियां कर रहीं प्रचार
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फेज-3 में 19 फरवरी को वोटिंग होनी है, लेकिन इससे पहले आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मोहनलालगंज के अंबालिका इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट में देखने को मिला। यहां पर समाजवादी पार्टी की एलसीडी प्रचारक गाड़ियां कॉलेज के अंदर छात्रों को समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बता रही हैं और जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बता दें कि यह इंजीनियरिंग कॉलेज कांग्रेस एमएलए अराधना मिश्रा का है, जो कांग्रेस एमपी प्रमोद तिवारी की बेटी हैं।
क्या है पूरा मामला ?
-मोहनलालगंज के अंबालिका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में समाजवादी पार्टी की एलसीडी लगी गाड़ियां पहले चौराहे पर गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताती थीं। अब आचार संहिता लगने के बाद सारी गाड़ियां अंबालिका कॉलेज के परिसर में खड़ी है। यह एलसीडी गाड़ियां छात्र-छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताती हैं। बच्चों से पूछने पर पता चला कि गाड़ियां यहां कई दिनों से खड़ी हैं और समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों के बारे में बताती हैं। वहीं, जब इस मामले में कॉलेज प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने कुछ नहीं मालूम है।