×

यूपी विधानसभा चुनावः पहले चरण में 302 करोड़पति 'माननीय’ बनने की दौड़ में शामिल

इन करोड़पति प्रत्याशियों में बीजेपी के 61, बीएसपी के 66, सपा के 40, कांग्रेस के 18, रालोद के 41 और अन्य दलों के 43 करोड़पति कैंडिडेट मैदान में हैं।

By
Published on: 11 Feb 2017 9:20 AM IST
यूपी विधानसभा चुनावः पहले चरण में 302 करोड़पति माननीय’ बनने की दौड़ में शामिल
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं इस दौड़ में 302 करोड़पति कैंडिडेट्स ‘माननीय’ बनने की रेस लगा रहे हैं। बता दें कि पहले चरण में राज्य के 73 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 836 कैंडिडेट्स अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला आज सुबह से ही मतदाता ईवीएम मशीन में कैद कर रहे हैं। फिलहाल कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के चलते वोटिंग रुकी हुई है। लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

इन करोड़पति प्रत्याशियों में बीजेपी के 61, बीएसपी के 66, सपा के 40, कांग्रेस के 18, रालोद के 41 और अन्य दलों के 43 करोड़पति कैंडिडेट मैदान में उतरे हैं। आगरा दक्षिण सीट से कांग्रेस के नजीर अहमद सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इन्होंने कुल 211 करोड़ संपत्ति घोषित की है। वहीं थाना भवन सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार परवेज अली ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

यह भी पढ़ें … UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

दल कैंडिडेट करोड़पति कैंडिडेट संख्या प्रतिशत में

बसपा 73 66 90

बीजेपी 73 61 84

रालोद 57 41 72

सपा 51 40 78

कांग्रेस 24 18 75



Next Story