TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवपाल ने कहा- मेरे कलेजे का टुकड़ा है अखिलेश, नेताजी कहेंगे तो छोड़ दूंगा अध्‍यक्ष पद

By
Published on: 21 Oct 2016 4:08 PM IST
शिवपाल ने कहा- मेरे कलेजे का टुकड़ा है अखिलेश, नेताजी कहेंगे तो छोड़ दूंगा अध्‍यक्ष पद
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से परिवार में चल रही रार को शुक्रवार को कम करने की कोशिश की। शिवपाल ने कहा कि विधानसभा के अगले चुनाव में अखिलेश यादव ही सीएम का चेहरा होंगे।

समाजवादी पार्टी के पद्रेश कार्यालय में सपा जिलाध्यक्षों की बैठक में शिवपाल सिंह ने कहा ''अखिलेश मेरे कलेजे का टुकड़ा है ,मेरा बेटा है। वो हमेशा मेरे दिल में रहेगा। उन्होंने कहा नेताजी यदि कहेंगे तो चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद भी त्याग दूंगा।''

बैठक के बाद शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्दश दिया ''नेता जी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाना है और 2017 के चुनाव में अखिलेश यादव ही सीएम होंगे। उन्‍होंने कहा कि सभी लोग पार्टी के हित के लिए काम करें।''

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें इटावा में पिछले दिनों क्‍या बोले थे शिवपाल...

इटावा में क्‍या बोले थे शिवपाल

-सपा परिवार में मचे घमासान के बीच पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव नेे 15 अक्‍टूबर को इटावा में बड़ा बयान दिया था।

-इटावा में शिवपाल ने कहा था कि अगर बहुमत में आए तो सिर्फ अखिलेश ही सीएम बनेंगे।

-वहीं शुक्रवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि सीएम का चुनाव विधान मंडल दल तय करेगा।

यह भी पढ़ें … मुलायम बोले- शिवपाल पार्टी के सबकुछ, विधानमंडल दल करेगा कौन होगा सीएम ?

-मुलायम के इस बयान के बाद भी शिवपाल के बयान को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

-शिवपाल ने एक बार फिर कहा कि सपा परिवार में कोई फूट नहीं है सब एक जुट हैं एक मत हैं।

-पार्टी में सीएम का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें मुलायम सिंह ने क्‍या कहा था...

मुलायम ने क्‍या कहा था

पार्टी मुख्यालय पर 14 अक्‍टूबर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि सपा परिवार में 3 पीढ़ियों में विवाद नहीं रहा है। शिवपाल और अखिलेश की बात होती है और आज भी शिवपाल अखिलेश से मिलकर आए हैं। शिवपाल यादव पार्टी के प्रभारी और सबकुछ हैं। सीएम का चुनाव विधानमंडल दल तय करेगा। चुनाव उन्हीं के नाम पर लड़ा जाएगा।

मेरे नाम पर मिला था वोट: मुलायम

-मुख्यमंत्री कौन होगा कोई जानता ही नहीं था। मेरे नाम पर चुनाव लड़ा गया था। मेरे नाम पर वोट मिले थे।

-मैंने तो कलम घिसने से ऊबने के नाते अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था।

यह भी पढ़ें...गृहयुद्ध के बीच शिवपाल का बड़ा बयान- बहुमत में आए तो अखिलेश होंगे CM

गायत्री प्रसाद को सौंपी नई जिम्मेदारी

-मुलायम ने मंत्री गायत्री प्रसाद को निर्विवाद बताया और उन्हें रजत जंयती समारोह का संयोजक बनाया है।

-प्रजापति के मंत्री बनने को समाजवादी पार्टी की सियासत का चमत्कार बताया।

और क्या बोले मुलायम ?

– यूपी की जनता को सपा परिवार पर पूरा विश्वास है। पांच नवंबर को धूमधाम से पार्टी की रजत जंयती मनाएगी।

-मामूली सी पार्टी को सबने मिलकर कहां से कहां तक पहुंचाया है। वक्त आने पर चुनावी रथ, साइकिल और हेलिकॉप्टर सब चलेगा।

-पार्टी स्थापना के 11 महीने के अंदर हमने सरकार बनाई। रक्षामंत्री के तौर में मैंने जो किया लोग आज भी उसे याद करते हैं।

आगे की स्‍लाइड्स मेंं देखें मीटिंग के बाद सपा कार्यालय के बाहर का सीन....

lucknow

sapa

samajwadi-party-office



\

Next Story