×

लखनऊ ISIS प्रकरण पर BJP नेता का बयान, बोले- यह घटना प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा

By
Published on: 8 March 2017 12:17 PM IST
लखनऊ ISIS प्रकरण पर BJP नेता का बयान, बोले- यह घटना प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा
X

siddharth-nath-singh

इलाहाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लखनऊ आईएसआईएस प्रकरण पर कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश पहले ही आतंकवादी घटना से जूझ रहा था। अब तो आईएसआईएस ने भी दस्तक दे दी है और जो राज्य तुष्टिकरण की राजनीति करती है, उसी का ये परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में सर नेम के आधार पर क़ानूनी कार्रवाई की जाती है। जिसके चलते पहले बाटला हाउस, संकट मोचन मंदिर के बाद लखनऊ में आतंकी की घटना घटी है।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह

siddharth-nath-singh

वहीं 7वें व अंतिम चरण के चुनाव पर कहा कि बीजेपी के लिए छठा व सातवां चरण बोनस के समान है, पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। बीजेपी क्रिकेट के टी20 व वन डे की तरह खेल रही है। पांच चरण में ही लंबा स्कोर बना चुकी अब स्लॉग ओवर में छक्का चौक मार कर खेल रही कर बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। सिद्धार्थ नाथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 9वें दिन से चल रहे कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर उनके मांगों के समर्थन में कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को संवाद करना चाहिए, इस संबंध में MHRD मंत्रालय से भी बात करेंगे।

Next Story