×

स्मृति के निशाने पर राहुल-अखिलेश, बोलीं- युवराज की गाड़ी चली नहीं, तो साइकिल पर सवार हो गए

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2017 5:28 PM IST
स्मृति के निशाने पर राहुल-अखिलेश, बोलीं- युवराज की गाड़ी चली नहीं, तो साइकिल पर सवार हो गए
X

स्मृति के निशाने पर राहुल-अखिलेश, बोलीं- युवराज की गाड़ी चली नहीं, तो साइकिल पर सवार हो गए

कानपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमलावर दिखीं। ईरानी ने कहा, 'प्रदेश में गुंडाराज को कोई पार्टी परिभाषित करती है तो वह सपा है। कांग्रेस के युवराज जिनसे मेरा सामना हुआ था उनको बढ़ाने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी संघर्ष कर रही है।'

राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'उनकी गाड़ी चली नहीं, तो वह साइकिल पर सवार हो गए।' उन्होंने कहा कि 'सपा परिवार की एक प्रत्याशी ने भी माना कि क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। मेरी विधानसभा में जीरो क्राइम होगा।'

लोगों को ये साथ पसंद नहीं

स्मृति ईरानी बुधवार (15 फरवरी) को महाराजपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी सतीश महाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंची थीं। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश में कह रहे हैं कि 'साथ पसंद है।' लेकिन लोग इसे पसंद नहीं कर रहे।'

यह गठबंधन मजबूरी दर्शाता है

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर ईरानी ने कहा, 'इन्हें गठबंधन करने की जरूरत क्यों पड़ी। सपा के युवा नेतृत्व में इतना दम होता तो इन्हें गठबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह गठबंधन मजबूरी दर्शाता है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा स्मृति ईरानी ने...

बीजेपी की सरकार बनाएं

स्मृति ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में गुंडाराज को कोई पार्टी परिभाषित करती है तो वह सपा है। यदि जनता प्रदेश में बदलाव और गुंडाराज से मुक्ति चाहती है तो बीजेपी की सरकार बनाएं।'

आखिरकार युवराज साइकिल पर सवार हो गए

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा वार करते हुए कहा, कि 'कांग्रेस के युवराज हैं जिनसे मेरा सामना अमेठी में हुआ था। ये वही नेता हैं जिन्हें बढ़ाने के लिए उनकी पार्टी संघर्ष कर रही है। उनकी गाड़ी चली नहीं तो वह साइकिल पर सवार हो गए।' उन्होंने कहा, कांग्रेस चुनाव लड़ रही है ताकि वह प्रदेश में बनी रहे। सपा चुनाव लड़ रही है ताकि वह सत्ता के गलियारों में उनका वर्चस्व बना रहे।

जारी ...

क्या आपको यही सरकार चाहिए

बीजेपी नेता ने कहा, कि 'जनता का इस पार्टी से सवाल है कि किसी भी परिवार में जाकर पूछो आप की बेटी जब घर से निकलती है तो क्या आपको विश्वास होता है कि शाम तक वो सुरक्षित घर लौट आएगी। नहीं, तो क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए?'

इनसे लोगों की उम्मीदें थीं

स्मृति ने कहा, 'राज्य को नौजवान मुख्यमंत्री मिला। लोगों की उम्मीदें इनसे थीं। बताइए सपा के राज में कितने नौजवानों की किस्मत चमकी। यदि वह नौकरी मांगने जाते हैं तो उनसे कहा जाता है पहले लक्ष्मी के दर्शन कराएं।'

देखें अन्य तस्वीरें ...



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story