TRENDING TAGS :
पैसा-शराब बांटने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर सपा-बीजेपी उम्मीदवार आपस में भिड़े
नवाबगंज सीट से पांच बार के विधायक भगवत सरन गंगवार सपा सरकार में मंत्री रहे हैं और छठी बार पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
बरेलीः जिले के नबाबगंज सीट से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार और बीजेपी प्रत्याशी केसर सिंह गंगवार गुट मंगलवार तड़के आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई। टकराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बीजेपी नेता मौके से गायब हो गए। इस घटना से गुस्साए सपाइयों ने बड़ी संख्या में हाफिजगंज थाना घेर लिया और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार केसर सिंह सहित 60 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। पांच बीजेपी समर्थकों की गिरफ्तारी के साथ 4 गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
नवाबगंज सीट से पांच बार के विधायक भगवत सरन गंगवार सपा सरकार में मंत्री रहे हैं और छठी बार पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। भगवत के ग्राम अहमदाबाद के पूर्व एमएलसी केसर सिंह गंगवार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। अहमदाबाद के ही पूर्व विधायक वीरेन्द्र सिंह गंगवार बसपा की टिकट से मैदान में हैं। इनमें भगवत और केसर गुटों के बीच पहले से चुनावी रंजिश चली आ रही है। केसर और उनकी भाभी उषा गंगवार पूर्व में दो चुनाव भगवत से हार चुके हैं।
तनातनी के बीच मंगलवार तड़के तीन बजे सपा उम्मीदवार भगवत और बीजेपी प्रत्याशी केसर समर्थकों के साथ आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि पैसा और शराब बांटने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर सपा और बीजेपी उम्मीदवार पक्ष आपस में भिड़ गए।
क्या कहते हैं सपा प्रत्याशी भगवत गंगवार
भगवत पक्ष का कहना है कि उन लोगों की गाड़ी को केसर और उनके साथियों ने सुंदरी ग्राम के पास रोक लिया। उन लोगों ने भगवत सरन से बदसलूकी की और विरोध पर उनके साथ मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र गंगवार और ड्राइवर को पीट दिया। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक केसर सिंह समर्थकों के साथ वहां से जा चुके थे।
सपा समर्थकों ने किया हंगामा
भगवत समर्थकों को पता लगा तो तमाम लोग हाफिजगंज थाने पहुंच गए। वहां सपाइयों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर एसपी देहात हाफिजगंज थाने आ पहुंचे। विधायक भगवत सरन ने सुबह बीजेपी उम्मीदवार केसर सिंह और उनके समर्थकों पर फायरिंग, तोड़फोड़, हत्या की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या कहा पुलिस ने?
एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार केसर पक्ष ने फोन पर विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। हालांकि उनकी ओर से थाने में शिकायत करने कोई थाने नहीं पहुंचा है।