सपा एमएलसी ने दिखाई दबंगई, तो गुस्साए हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

By
Published on: 16 March 2017 4:57 AM GMT
सपा एमएलसी ने दिखाई दबंगई, तो गुस्साए हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
X

sapa dabangai in shahjahanpur

शाहजहांपुर: सत्ता जाने के बाद भी सपा विधायकों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। मामला यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा काटा। मेडिकल स्टाफ की पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने इसके बाद सपा एमएलसी के समर्थक की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को पहुंचना पड़ा। सपा एमएलसी संजय मिश्रा इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। फिलहाल मेडिकल स्टाफ ने सपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर हड़ताल की धमकी दी है।

क्या है पूरा मामला

-घटना कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल की है, जहां शिक्षक एमएलसी संजय मिश्रा अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।

-यहां वह अपने एक मरीज से मिलने आए थे। इसके बाद वह स्टाफ नर्स पवन कुमारी और संदेश वर्मा से भिड़ गए।

-इतना ही नहीं एमएलसी संजय मिश्रा ने नर्स और स्टाफ के साथ मारपीट की।

-विधायक का आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ मरीजों को बाहर से महंगी दवाई मंगवाता है और मोटा कमीशन लेता है।

-इसी बात से नाराज विधायक ने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से मारपीट की।

-मेडिकल सटाफ से मारपीट करने के बाद शिक्षा विधायक मौके से फरार हो गए।

-लेकिन इसी बीच विधायक का समर्थक मेडिकल स्टाफ के हत्थे चढ़ गया। जिसकी बाद में मेडिकल स्टाफ ने मिलकर जमकर पिटाई की।

-हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया की मौके पर एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट को पहुंचकर हालात को काबू में करना पड़ा।

-मेडिकल स्टाफ ने धमकी दी है कि अगर सपा एमएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह कल से हड़ताल शुरू कर देंगे।

-वहीं पुलिस आरोपी एमएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है स्टाफ नर्स पवन कुमारी का कहना

sapa dabangai in shahjahanpur

स्टाफ नर्स पवन कुमारी ने बताया कि उनकी और संदेश वर्मा की ड्यूटी थी। अचानक सपा एमएलसी संजय मिश्रा अपने मरीज़ को देखने आए। उनका मरीज हरदोई का रहने वाला है। सपा एमएलसी संजय मिश्रा स्टाफ नर्स पवन कुमारी ओर संदेश वर्मा से बदसलूकी करने लगे और आरोप लगाने लगे कि उसके मरीज की देखभाल ठीक नहीं हो रही है। इसके बाद वह नौकरी से निकलवा देने की धमकी देने लगे। जब उनका विरोध किया, तो सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने अपने साथियों के साथ उनकी जमकर पिटाई करना शुरू कर दी।

पिटाई करने के बाद वहां अस्पताल के बाहर आने लगे। इधर जब अस्पताल के और कर्मचारियों को सूचना मिली, तो उन लोगों को सपा एमएलसी को अस्पताल गेट पर रोक लिया और हंगामा होने लगा। इतने में मौका पाकर सपा एमएलसी मौके से फरार हो गए। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि अगर सपा एमएलसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है, तो कल से अस्पताल में कोई काम नहीं होगा।

नहीं टिके सपा एमएलसी

जिस वक्त अस्पताल स्टाफ और सपा एमएलसी संजय मिश्रा के बीच नोक झोंक हो रही थी। उस वक्त वहां पर पुलिस पहुंच चुकी थी। लेकिन जब सपा एमएलसी ने अपनी न चलती देख कर वहां से खिसकने में ली भलाई समझी और वहां से चले गए। लेकिन सपा विधायक का एक गुर्गों अस्पताल स्टाफ और भीड़ के हत्थे चढ़ गया। सपा एमएलसी का गुर्गा डाक्टरों पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा था, जिस बाद गुस्साए अस्पताल स्टाफ और भीङ ने उस गुर्गे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद थी, लेकिन उस शख्स को पीटने से पुलिस बचा नहीं पाई। जिसके बाद कोई मशक्कत के बाद उस गुर्गे को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और थाने भेजा।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है सपा एमएलसी का कहना

परीक्षाएं आज से शुरू

वहीं आरोपी सपा एमएलसी संजय मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में जमकर भ्रष्टाचार होता है। गरीब मरीजों को यहां लूटा जाता है, महंगी दवाएं बाहर के लिखकर गरीबो से मंगवाई जाती है। उसका उन्होंने विरोध किया था। लेकिन उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की। सभी लोग गलत आरोप लगा रहे हैं।

वहीं एसपी सिटी कमल किशोर का कहना है का सपा एमएलसी संजय मिश्रा पर स्टाफ नर्स ने मारपीट का आरोप लगया है। जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया था। अस्पताल प्रशासन की तरफ से जैसी ही तहरीर मिलती है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story