×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आगामी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार किया गया खाका, एसपी ने दिए दिशा निर्देश

sujeetkumar
Published on: 30 Jan 2017 7:08 PM IST
आगामी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार किया गया खाका, एसपी ने दिए दिशा निर्देश
X

बहराइच: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमें की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस खाका तैयार किया गया है। एसपी सालिकराम वर्मा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इसमें आवश्यक हिदायतें दी गईं। थानेदारों को सचेत किया गया कि शरारती व अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके।

इन चीजों के उल्लंघन से होगी सख्ती से कार्रवाई

एसपी ने बैठक में कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों पर सख्ती से अमल किया जाए। इस बात की निगहबानी की जाए कि इलाकों में होर्डिंग्स बैनर तो नहीं लगाए गए। ऐसा पाए जाने पर आचार संहिता उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के वाहनों पर झंडे, बैनर आदि पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई हो।

आयोग के हर बिंदू पर सतर्कता से पालन किया जाए

एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग के हर बिंदू पर सतर्कता से पालन किया जाए। अराजक तत्वों के विरुद्ध चिह्नित करके कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्ती से पाबंदी किए जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, ग्रामीण देवेन्द्र नाथ, सभी सर्किलों के सीओ व सभी थानों के थानेदार मौजूद रहे।

फ्लाइंग स्क्वायड की ली बैठक

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग और स्टेटिक टीमें गठित की गई हैं। एसपी सालिकराम वर्मा ने इन टीमों के प्रभारियों की बैठक कर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराए जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर विधान सभा में टीमें गठित हैं। जिन्हें हर समय सतर्क रहकर यह ध्यान देना होगा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कहीं पर उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया के लिए धन की आवाजाही तो नहीं हो रही है। हर पहलू पर विशेष निगाहें रखें।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story