×

मंत्री शाहिद मंजूर ने इंस्पेक्टर को धमकाया, समर्थकों समेत आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज

sujeetkumar
Published on: 10 Feb 2017 9:57 AM IST
मंत्री शाहिद मंजूर ने इंस्पेक्टर को धमकाया, समर्थकों समेत आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज
X

मेरठ: पहले चरण के चुनाव का प्रचार गुरूवार को पांच बजे बंद हो चुका है। लेकिन सत्ताधारी नेताओं ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। गुरूवार देर शाम यूपी में सपा के कैबिनेट मंत्री और किठौर प्रत्याशी शाहिद मंजूर ने चुनावा आयोग के आदेशो को ताख पर रखते हुए समर्थकों के साथ मिलकर रोड शो निकाला और पुलिस को धमकियां भी दिया।

पुलिस ने रोका तो हुए आग बबूला

कैबिनेट मंत्री ने प्रचार बंद होने के बावजूद भी समर्थकों के साथ रोड शो निकाला।

पुलिस ने कैबिनेट मंत्री को रोकने का प्रयास किया। जिसपर उन्होंने कहा कि ये मेरा सैफई है।

उनके समर्थकों ने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की की और हाथापाई करने की कोशिश की।

कैबिनेट मंत्री पर आचार संहिता केस दर्ज

-कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का रोड शो किठौर थाने के सामने पहुंचा था।

-वहां कृष्णवीर यादव फोर्स के साथ पहुंचे और प्रचार थमने का हवाला दिया। बोला कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है।

-एसएसआई एपी राघव सपाइयों की वीडियों ग्राफी करने लगे तो सपा नेता ने एसएसआई का फोन छीन लिया।

-जिसके बाद सपा नेताओं और पुलिस में नोंकझोंक हो गई।

-इस बीच पैरामिलिटी फोर्स भी वहां पहुंची जिसके बाद सपाई शांत हो गए।

-देर रात कैबिनेट मंत्री और समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज कराया गया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story