TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवपाल के बाद सपा के एक और मंत्री का आरोप-UP में 50% अफसर भ्रष्‍ट और नकारे

By
Published on: 16 Aug 2016 1:38 PM IST
शिवपाल के बाद सपा के एक और मंत्री का आरोप-UP में 50% अफसर भ्रष्‍ट और नकारे
X

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बाद सपा के एक और मंत्री ने यूपी के अफसरों को भ्रष्ट और नकारा बताया है। मंत्री जी का कहना है कि यूपी में 50 प्रतिशत अफसर भ्रष्ट हैं और गलत कामों में लिप्त हैं। बिना नाम लिए मंत्री जी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक अफसर की भ्रष्टता के मैंने खुद विभाग को सबूत दिए हैं। मंत्री ने एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान ये आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें... CM के चाचा शिवपाल की चेतावनी- जनता का उत्पीड़न नहीं रुका तो दूंगा इस्तीफा

अखिलेश सरकार के 7वें मंत्रिमंडल विस्‍तार में लखनऊ मध्‍य से विधायक रविदास मेहरोत्रा को मातृ एवं शिशु कल्‍याण राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

रविदास ने शिवपाल यादव केे बयान को सही ठहराते हुए मंगलवार को यह आरोप लगाए हैं।

शिवपाल ने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगाया था आरोप

-मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नेता, कार्यकर्ता और अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

-इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा था कि अगर उन पर कार्रवाई नहीं होगी तो वह अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे।

-शिवपाल की धमकी के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह उनकेे समर्थन में उतर आए थे।

-सपा ऑफिस में ध्वजारोहण के बाद पार्टी सुप्रीमो ने बेटे और सीएम अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इन्होंने पार्टी बर्बाद कर दी है।

-इस दौरान अखिलेश चुप होकर नेताजी की बात सुनते रहे।

यह भी पढ़ें...अखिलेश को मुलायम की डांट पर नरम पड़े शिवपाल, कहा- नेताजी का संकेत ही आदेश

-मुलायम ने कहा कि इतनी मेहनत से राष्ट्रीय पार्टी बनाई, लेकिन भ्रष्ट लोगों की वजह से सबकुछ बेकार हो रहा है।

-उन्होंने कहा कि मैंने बड़ी मुश्किल से शिवपाल को इस्तीफा देने से रोका है।

-मुलायम ने भ्‍ाी इस दौरान कहा था कि अखिलेश के तमाम मंत्री भ्रष्ट और नाकारे हैं।

-अगर मैं खड़ा हो गया तो सब भाग जाएंगे।



\

Next Story