TRENDING TAGS :
विरोधियों सावधान ! सपा को जिताने के लिए काम करेगा ये अमेरिकी रणनीतिकार
लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में रस्साकशी तेज हो गई है। अब चुनावी रणनीतिकार को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों में जंग छिड़ गई है। हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पहले ही ये जिम्मेदारी देकर बाकियों से एक कदम आगे है। अब बारी है समाजवादी पार्टी (सपा) की। सपा ने इस काम के लिए अंतरराष्ट्रीय चुनावी रणनीति के माहिर स्टीव जार्डिंग की नियुक्ति की है।
कौन हैं स्टीव जार्डिंग?
-स्टीव जार्डिंग अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन सहित कई नेताओं के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं।
-जार्डिंग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं।
-यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने स्टीव जार्डिंग को आधिकारिक पॉलीटिकल कंसलटेंट बनाया है।
-उन्होंने यूपी में लगातार दूसरी बार सपा की सरकार बनने का भरोसा दिलाया है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें जार्डिंग की रणनीति ...
अखिलेश की तारीफ की
-जार्डिंग पहले भी विभिन्न मसलों पर राज्य सरकार को जरूरी सलाह देते रहे हैं।
-जार्डिंग ने कहा, कि 'सीएम अखिलेश के पास युवाओं और गांव के लोगों के साथ संवाद करने का प्रभावी अंदाज है।'
-उन्होंने कहा, लोग उन्हें विकास के लिए समर्पित शख्स की तरह देखते हैं।
सपा कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण
-जार्डिंग ने कहा कि वो यूपी में सपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी करेंगे।
-इसके तहत कार्यकर्ताओं को वोटर से असरदार तरीके से बात करने के गुर सिखाएंगे।
-सपा कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव घूमकर प्रचार करेगी और सीएम ऑफिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
ये है जार्डिंग की रणनीति
-जार्डिंग ने कहा, सपा को अपने चुनावी घोषणा-पत्र में बदलाव लाना चाहिए।
-एक ही घोषणा-पत्र पार्टी के लिए मददगार साबित नहीं हो सकता।
-जार्डिंग ने इसके लिए सीएम अखिलेश यादव को सलाह भी दी है।
-जार्डिंग ने पार्टी को स्थानीय स्तर पर लोगों से उनकी राय मंगवाने के निर्देश दिए हैं।
-उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र से भी लोगों की राय के मुताबिक कुछ स्थानीय घोषणाएं करने की राय दी है।
प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में
-सपा सरकार की ओर से एक डेलिगेशन अमेरिका गया है, जो वहां की एक यूनिवर्सिटी में 6 हफ्तों का चुनाव प्रचार से जुड़ा कोर्स करेंगे।
-इस प्रतिनिधिमंडल में सपा कार्यकर्ताओं के अलावा डॉ. सीपी और पंखुड़ी पाठक भी हैं।
-ये लोग वहां से लौटने के बाद यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
-इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा पहुंचाएगा।