×

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर तक जारी रहेगी। कलेक्‍ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था संभाल रहे एसपी क्राइम ओम प्रकाश सिंह के साथ सीओ कैण्‍ट अभय मिश्र ने सुरक्षा का जायजा लिया।

zafar
Published on: 7 Feb 2017 7:17 PM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे
X

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

गोरखपुर: चार मार्च को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 95 लोगों ने पर्चा लिया। प्रक्रिया के दौरान एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बल के साथ कलेक्‍ट्रेट परिसर का जायजा लिया और व्यवस्था के लिये निर्देश दिये।

पहले दिन 95 पर्चे

-गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों के लिये मंगलवार को पहले दिन 95 लोगों ने पर्चे लिये।

-इसमें गोरखपुर शहर के लिये कुल 12, गोरखपुर ग्रामीण के लिये 17, चौरी चौरा के लिये 15, कैम्पियरगंज के लिये 9, चिल्लूपार के लिये 6, खजनी के लिये 4, सहजनवा के लिये 9, पिपराईच के लिये 17 और बांसगाव के लिये 6 लोगों ने पर्चे लिये।

-सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर तक जारी रहेगी।

-कलेक्‍ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था संभाल रहे एसपी क्राइम ओम प्रकाश सिंह के साथ सीओ कैण्‍ट अभय मिश्र ने सुरक्षा का जायजा लिया।

-एसपी सिटी मीणा ने बताया कि नामांकन के लिए प्रत्‍याशियों के साथ आने वाले अधिकृत जुलूसों को नेपाल क्‍लब के पास रोक दिया जाएगा।

-प्रत्‍याशी अपने चार समर्थकों के साथ एक वाहन में कचहरी चौक तक जाएंगे।

-प्रत्याशी और उनके हमराही त्रिस्‍तरीय जांच घेरे से होते हुए पैदल नामांकन कक्ष तक पहुंचेंगे।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 95 उम्मीदवारोें ने लिये पर्चे

zafar

zafar

Next Story