TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का नामांकन कल से, 2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

sujeetkumar
Published on: 19 Jan 2017 3:39 PM IST
विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का नामांकन कल से, 2.28 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
X

पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार को होगी जारी, 15 जिलों की 73 सीटों पर होगा मतदान

लखनऊ: सूबे में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के बनाए हुए खाके के हिसाब से कल (20 जनवरी) को दुसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में 67 सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन करेंगे। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी ज़िलों के डीएम और एसएसपी को दिशा निर्देश भी दे दिए है।

दुसरे चरण में भी चुनाव आयोग ने दिए अधिकारियो को दिशा निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश के मुताबिक दूसरे चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशी हर कार्यदिवस में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन कर सकते है। दूसरे चरण की नामंकन प्रक्रिया में भी चुनाव आयोग ने पहले चरण की नामंकन प्रक्रिया जैसे ही दिशा निर्देश इन 11 ज़िलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दिए है। अधिसूचना जारी होने के बाद से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में 27 जनवरी तक नामांकन किए जा सकेंगे। 30 जनवरी को नामांकन पत्रो की जांच होगी जबकि आयोग ने नामांकन वापस लेने के लिए 01 फरवरी तक का वक्त दिया है।

आगे स्लाइड में दूसरे चरण में इन सीट के लिए होगा नामांकन ...

1-बेहट , 2-नकुड़, 3-सहारनपुर नगर , 4-सहारनपुर , 5-देवबन्द, 6-रामपुर मनिहांरन(अ0जा0) , 7-गंगोह, 17-नज़ीबाबाद , 18-नगीना(अ0जा0) , 19-बढ़ापुर , 20-धामपुर , 21-नहटौर(अ0जा0) , 22-बिजनौर , 23-चाँदपुर , 24-नूरपुर , 25-कांठ , 26-ठाकुरद्वारा, 27-मुरादाबाद ग्रामीण, 28-मुरादाबाद नगर , 29-कुन्दरकी, 30-बिलारी , 31-चन्दौसी(अ0जा0), 32-असमोली, 33-सम्भल , 34-स्वार , 35-चमरव्वा , 36-बिलासपुर, 37-रामपुर, 38-मिलक(अ0जा0) , 39-धनौरा(अ0जा0) , 40-नौगांवा सादात, 41-अमरोहा , 42-हसनपुर , 111-गुन्नौर 112-बिसौली(अ0जा0) , 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूॅ , 116-शेखूपुर, 117-दातागंज, 118-बहेड़ी, 119-मीरगंज, 120-भोजीपुरा, 121-नवाबगंज, 122-फरीदपुर(अ0जा0), 123-बिथरी चैनपुर, 124-बरेली, 125-बरेली कैन्टोनमेंट, 126-आंवला, 127-पीलीभीत, 128-बरखेड़ा, 129-पूरनपुर(अ0जा0), 130-बीसलपुर, 131-कटरा, 132-जलालाबाद, 133-तिलहर, 134-पुवायाॅ(अ0जा0), 135-शाहजहांपुर, 136-ददरौल, 137-पलिया, 138-निघासन, 139-गोला गोकरननाथ, 140-श्रीनगर(अ0जा0), 141-धौरहरा, 142-लखीमपुर, 143-कस्ता(अ0जा0) , 144-मोहम्मदी ।

11 जिलों की 67 विधानसभा सीट के लिए 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

दूसरे चरण में 2.28 करोड़ मतदाता 15 फ़रवरी को अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक जिनमें तकरीबन 1.23 पुरुष मतदाता , 1.23 महिला मतदाता और 1,068 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रत्योशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story