×

केंद्रीय मंत्री बालियान का बयान, BJP सत्ता में आई तो मुजफ्फरनगर दंगों की होगी जांच

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सत्ता में आयी तो यूपी को दंगाविहीन बनाने पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण बीजेपी की सोच नहीं है, राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह जहर सपा और बसपा घोल रही हैं।

zafar
Published on: 30 Jan 2017 6:39 PM IST
केंद्रीय मंत्री बालियान का बयान, BJP सत्ता में आई तो मुजफ्फरनगर दंगों की होगी जांच
X

मेरठ: केंद्रीय जल संसाधन और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी सत्ता में तो मुजफरनगर दंगों की जांच होगी।

उन्होंने कहा कि दंगों में इस्तेमाल हथियार कहां से आये और दंगों का गुनाहगार कौन है, इसका सच सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि दंगों की जांच करने वाले श्रीकृष्ण आयोग ने लीपापोती की थी। बालियान ने कहा कि बेकसूर फंसे लोगों को न्याय मिलेगा और वास्तविक गुनहागार सलाखों के पीछे जाएंगे।

दंगों की होगी जांच

-केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सत्ता में आयी तो यूपी को दंगाविहीन बनाने पर फोकस रहेगा।

-उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण बीजेपी की सोच नहीं है, राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह जहर सपा और बसपा घोल रही हैं।

-उन्होने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में सबसे अहम किसान हैं और सत्ता में आए तो लघु और मध्यम किसानों का कर्ज माफ होगा।

-उन्होंने दावा किया कि 12 दिनों में चीनी मिलों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करा दिया जाएगा।

बीजेपी में परिवारवाद नहीं

-यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगा कर ध्रुवीकरण करने के आरोपों से उन्होंने इनकार किया।

-उन्होंने कहा कि यह किसान और आम लोगों के हित से जुड़ा है और इसे सांप्रदायिकता से जोड़ना गलत है।

-भाई-भतीजावाद के आधार पर टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने पार्टी हित में संघर्ष किया है, उन्हें ही टिकट दिये गये हैं इसे परिवारवाद कहना गलत है।

-बालियान ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं, लेकिन वे संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हैं।

-एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में सभी 403 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी मुकाबले में हैं।

-एक सभा में मुलायम सिंह पर अपनी विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनके पुत्र ने ही उनकी राजनीति खत्म कर दी।

-केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने मेरठ पहुंचे थे।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

केंद्रीय मंत्री बालियान का बयान, BJP सत्ता में आई तो मुजफ्फरनगर दंगों की होगी जांच

केंद्रीय मंत्री बालियान का बयान, BJP सत्ता में आई तो मुजफ्फरनगर दंगों की होगी जांच

zafar

zafar

Next Story