×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: मोदी के मंत्री की फिसली जबान, कहा- चार बार पीएम रहीं मायावती, लेकिन नहीं कराया विकास

केंद्रीय कृषि मंत्री अपने विरोधियों पर बरसते बरसते यह भी भूल गये कि मायावती कभी देश की प्रधानमंत्री नहीं रही हैं। अति उत्साह में उनकी जुबान ऐसी फिसलती रही कि उन्होंने चार बार मायावती को देश का पीएम बता डाला।

zafar
Published on: 24 Feb 2017 3:49 PM IST
VIDEO: मोदी के मंत्री की फिसली जबान, कहा- चार बार पीएम रहीं मायावती, लेकिन नहीं कराया विकास
X

गोरखपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कांग्रेस, सपा और बसपा, सबको लुटेरा बताया है। शुक्रवार को गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश को लूट लिया लेकिन अब राहुल गांधी की दुकानदारी बंद हो गयी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को प्रदेश का लुटेरा और मायावती को दौलत की बेटी बताया।

फिसली जबान

-केंद्रीय कृषि मंत्री अपने विरोधियों पर बरसते बरसते यह भी भूल गये कि मायावती कभी देश की प्रधानमंत्री नहीं रही हैं।

-अति उत्साह में उनकी जुबान ऐसी फिसलती रही कि उन्होंने चार बार मायावती को देश का पीएम बता डाला।

-केंद्रीय कृषि मंत्री ने बसपा प्रमुख पर बरसते हुए कहा कि चार बार पीएम रहने के बावजूद उन्होंने देश का विकास नहीं किया।

-सपा-कांग्रेस गठबंधन को उन्होंने हताशा में किया गया गठबंधन बताया और कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

-प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र ने यूपी को 3 लाख करोड़ से बढ़ा कर 7 लाख करोड़ की हिस्सेदारी दी।

-उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का 196 करोड़ रुपये भी यूपी की सरकार खर्च नहीं कर पाई।

-केंद्रीय मंत्री ने अपनी सरकार की योजनाएं बताते हुए कहा कि सभी जिलों में कृषि केंद्रों की स्थापना की जाएगी और देवरिया और गोरखपुर में फूड प्लांट लगाये जाएंगे।

आगे स्लाइड में केंद्रीय मंत्री का वीडियो...



\
zafar

zafar

Next Story