×

अखिलेश बोले- पहले के बाबा तो जलती आग हाथ में लेते थे, गोरखपुर वाले बस बिजली का तार छूकर दिखाएं

aman
By aman
Published on: 28 Feb 2017 12:41 PM IST
अखिलेश बोले- पहले के बाबा तो जलती आग हाथ में लेते थे, गोरखपुर वाले बस बिजली का तार छूकर दिखाएं
X

आजमगढ़: यूपी के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार (28 फ़रवरी) को आजमगढ़ रैली में जनसभा को संबोधित किया। एक बार फिर वो मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं पर हमलावर दिखे। बता दें कि आजमगढ़ में छठे चरण में 4 मार्च को मतदान होने हैं।

बिजली मुद्दे पर एक बार फिर अखिलेश यादव ने गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। सीएम बोले, 'एक समय था जब बाबा जलती आग हाथ पर ले लेते थे और उन्हें कुछ नहीं होता था। तो मैं भी गोरखपुर वाले बाबाजी से कहता हूं कि बाबाजी एक बार बस बिजली के तार छू लो, पता चल जायेगा बिजली आती है या नहीं।'

पीएम पर पलटवार

पीएम के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा, 'हम रमजान में भी उतनी ही बिजली देते हैं जितनी दिवाली में। ऐसे आरोप समाजवादी सरकार पर नहीं गलाया जा सकता है।'

बीजेपी ने धोखा देकर पैसा जमा करवाया

अखिलेश बोले, 'बीजेपी ने धोखा देकर सबसे पैसा जमा करवा लिया। नोटबंदी पर बीजेपी जहां कहेगी, बहस करने के लिए तैयार हूं। पीएम मोदी रेडियो पर मन की बात करते हैं। लोग मुझे यह बताएं कि क्या किसी को बीजेपी के मन की बात समझ आई। मैं पूछता हूं कि अरे मन की बात छोड़कर काम की बात मोदी जी आप कब करेंगे।'

विकास पर पीएम से बात करने को तैयार

पीएम मोदी के गोद लिए जाने वाली बात पर अखिलेश बोले, ‘यूपी हम अपनों को गोद लेगी। हम एक बार पीएम मोदी से बहस करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि विकास के मुद्दे पर वो एक बार बहस करें।’

मजबूत दोस्ती के लिए कांग्रेस को दी सीटें

सीएम ने यूपी की जनता पर भरोसा जताते हुए आगे कहा, जनता सरकार बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘लोग पूछते हैं हमने कांग्रेस को सीटें क्यों दी? ऐसे लोगों को मैं जवाब देना चाहता हूं कि मजबूत दोस्ती के लिए हमने कांग्रेस को इतनी सीटें दी। कंजूस से दोस्ती नहीं करनी चाहिए।’



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story