×

अखिलेश ने PM पर ली चुटकी, कहा-हमारे नौजवान मोबाइल पर गाना सुनते है, बैंक नहीं चला रहे

aman
By aman
Published on: 22 Feb 2017 1:13 PM IST
अखिलेश ने PM पर ली चुटकी, कहा-हमारे नौजवान मोबाइल पर गाना सुनते है, बैंक नहीं चला रहे
X

बहराइच/श्रावस्ती: यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अगले चरण की ओर बढ़ रहा है नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार (22 फरवरी) को बहराइच में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गठबंधन पर विरोधियों को जवाब देते हुए कहा, ये दो युवाओं का मेल है। हम आपके लिए बेहतर काम करेंगे, ये भरोसा रखिए।

इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा, बीजेपी-बसपा के बहकावे में मत आना। सपा को ही वोट देना। हमने शिक्षामित्रों को नौकरी दी। युवाओं को लैपटॉप दिया ताकि देश-दुनिया से जुड़े रहो, आगे बढ़ो। इसलिए जब आकलन होगा तो हम आगे होंगे। पिछले तीन चरणों में जिस तरह साइकिल को रफ्तार दी थी, चौथे-पांचवें चरण में भी उस गति को बनाए रखना।

श्रावस्ती में भी की रैली

वहीं दूसरी ओर, सीएम अखिलेश ने दूसरी चुनावी रैली श्रावस्ती के भिनगा में की। यहां भी वो बीजेपी और बसपा पर ही हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया। जनता को नोटबंदी में लाइन में लगाया और धोखा दिया।

पीएम मोदी पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, हमारे नौजवान मोबाइल पर गाना सुनते हैं, बैंक नहीं चला रहे। उन्होंने कहा, हमने उन्हीं के विधायक के कहने पर बिजली बढाई थी। हम गधों के बारे में जानना भी नहीं चाहते हैं।

'बुआ' ने रक्षाबंधन मनाया था, अब गठबंधन..

अखिलेश के अगले निशाने पर रही बसपा सुप्रीमो मायावती। बोले, 'पत्थर वाली सरकार से भी सावधान रहना। जो हाथी 9 साल पहले खड़े थे, वो अभी खड़े हैं। भूल मत जाना हमारी 'बुआ" ने बीजेपी वालों के साथ रक्षाबंधन मनाया है। आगे गठबंधन भी कर सकती हैं। इसलिए सपा-कांग्रेस गठबंधन को ही वोट देना।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

अभी गांवों में 14-16 घंटे तक बिजली मिल रही

सीएम ने कहा, पहले चरण से ही हवा हमारे पक्ष में है, इसलिए साइकिल और तेज चलेगी। लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा सरकार की एंबुलेंस पर भरोसा है। 108 और 102 एंबुलेंस कुछ ही मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है। बिजली की व्यवस्था भी पहले से और बेहतर की गई है। अभी गांव में 14 से 16 घंटे तक बिजली दी जा रही है। आगे पूरे 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे।

हम बिना भेदभाव काम करते हैं

अखिलेश यादव बोले, समाजवादी पार्टी (सपा) के लोग बिना भेदभाव काम करते हैं। समाजवादी लोग तो विपरीत हवा में भी साइकिल चला लेते हैं। अगर हवा का रुख साथ हो, तो साइकिल और तेज चलेगी। उन्होंने कहा कि हम योजना बनाकर काम करते हैं। सपा ने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, मौका मिलने पर उसे पूरा करेंगे।

नोटबंदी से जनता परेशान हुई

यहां अखिलेश के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रही। उन्होंने कहा, नोटबंदी से जनता को परेशानी हुई है। नोटबंदी के बाद भी आतंकवाद ख़त्म नहीं हुआ। सीमा पर सेना के जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story