×

CM अखिलेश यादव ने किया मतदान, कहा- प्रदेश के विकास के लिए दिया वोट

aman
By aman
Published on: 19 Feb 2017 10:34 AM IST
CM अखिलेश यादव ने किया मतदान, कहा- प्रदेश के विकास के लिए दिया वोट
X

इटावा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी रविवार (19 फरवरी) सुबह मतदान किया। उन्होंने जसवंत नगर सीट से सपा प्रत्याशी और चाचा शिवपाल यादव के लिए मतदान किया। वोटिंग के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी की खुशहाली और विकास के लिए दिया वोट।'

मतदान के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा, विकास के लिए साइकिल को आगे बढ़ाना है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के रूप में साइकिल को हाथ का साथ मिला है, अब साइकिल को हाथ का साथ मिला है तो ये और तेज चलेगी।'

पार्टी में भीतरघात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'चुनाव में इसकी कोई गुंजाईश नहीं है।' उन्होंने कहा, नेताजी ने पार्टी के लिए वोट मांगा है। सीएम ने कहा, 'हमने भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।'

वहीं, सीएम अखिलेश की पत्नी और यादव खानदान की बड़ी बहू डिंपल यादव वोट डालने बेटी के साथ कन्नौज पहुंचीं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार भी चुनाव में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण की तरह इस चरण में भी अब तक पॉजीटिव रिपोर्ट्स आ रही हैं। हमारा पूरा फोकस अब सरकार बनाने पर है और सब सिर्फ पार्टी के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं।

वोट डालने के बाद क्या बोले प्रोफेसर रामगोपाल ?

सैफई में वोट डालने के बाद प्रोेफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की इस बार करारी हार तय है। उत्तर प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा साइकिल को वोट देगी।

अखिलेश भैया ही बनेंगे यूपी के फिर सीएम: प्रतीक

सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने कहा, '' आज यहां कोई वोट डालने बीएमडब्ल्यू से आया होगा तो कोई ऑडी से, लेकिन वोट तो साइकिल को ही देकर जाएगा। आने वाला साल साइकिल और पंजे का साल है। मुझे लगता है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी इस कॉम्बिशेन का असर दिखेगा। समाजवादी पार्टी में राजनीतिक मुद्दों का झगड़ा था, परिवार का नहीं, जिसे बाद में सुलझा लिया गया। कांग्रेस के साथ आने से पार्टी मजबूत हुई है। मुझे 300 से ज्यााद सीटें आने की उम्मीद नहीं, बल्कि है।''

'अपर्णा यादव जरूर जीतेंगी'

लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के पति प्रतीक ने कहा कि अपर्णा जरूर जीतेंगी। उन्होंने काम किया है। आजादी के बाद से जहां सड़कें नहीं बनी थीं, वहां सड़कें बनवाईं। महिलाओं के लिए काम किया। उन्हें ऐतिहासिक जीत मिलेगी। वहीं उन्होंने सीएम अखिलेश के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि दोनों भाइयों का रिश्ता काफी अच्छा है। दोनों को स्पोर्ट्स में काफी रुचि है।बैडमिंटन तो रोज साथ में ही खेलते हैं और वक्त मिलने पर क्रिकेट भी खेलते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story