×

बसपा अब तक के सबसे बुरे दौर में, मायावती के लिए राज्यसभा के रास्ते हो सकते हैं बंद

aman
By aman
Published on: 11 March 2017 11:54 AM IST
बसपा अब तक के सबसे बुरे दौर में, मायावती के लिए राज्यसभा के रास्ते हो सकते हैं बंद
X

लखनऊ: राजनीति में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के लिए अब राज्यसभा के रास्ते भी बंद हो सकते हैं। रुझान मायावती की पार्टी को मात्र 20 सीट देने का ही संकेत दे रहे हैं।

मायावती का राज्यसभा का कार्यकाल 2 अप्रैल 2018 को खत्म हो रहा है। इसके अलावा 9 अन्य लोगों का कार्यकाल भी इसी तारीख को खत्म होगा, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के 6, बसपा के 2 और कांग्रेस, बीजेपी के एक-एक सदस्य हैं।

इनका कार्यकाल अगले साल ख़त्म हो रहा

राज्यसभा से सपा के किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी के अलावा बसपा की मायावती, मुनकाद अली, बीजेपी के विनय कटियार और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का कार्यकाल अगले साल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

बता दें कि यूपी विधानसभा की 403 सदस्य संख्या के अनुसार राज्यसभा में किसी सदस्य को जीत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता होगी।

बीजेपी रहेगी सबसे आगे

इस मामले में अब बीजेपी सबसे आगे रहेगी। वह अपने कम से कम 7 सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है। जोड़तोड़ हो तो ये संख्या 8 भी हो सकती है। जबकि सपा किसी की मदद से अपने दो सदस्यों को उच्च सदन में पहुंचाने में सफल रह सकती है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story