TRENDING TAGS :
तो अब मतदान के लिए प्रशासन लेगा पैरा-ओलंपिक का सहारा, DM बोले- सिलेंडर संग बंटेंगे पर्चे
डीएम गौरीशंकर प्रियदर्शी ने बताया कि लखनऊ में तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान होना है। इसमें हम शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत हैं
लखनऊः राजधानी में तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मौके पर कई उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट से नामांकन के लिए नामांकन पत्रों की प्रतियां प्राप्त कीं। मंगलवार को कुल 118 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट से प्राप्त किए, जबकि 1 उम्मीदवार राकेश यादव राणा ने मुनवादी पार्टी की तरफ से बख्शी का तालाब विधानसभा से नामांकन किया।
डीएम गौरीशंकर प्रियदर्शी ने बताया कि लखनऊ में तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान होना है। इसमें हम शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत हैं। हम इस बार दिव्यांगों के मतदान के लिए एक स्पेशल आयोजन करने जा रहे हैं। हम उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से पैरा ओलंपिक का आयोजन करेंगे। इसके अलावा डीएम ने बताया कि अब घर-घर गैस सिलेंडर डिलीवर करने वाले डिलीवरी मैन सिलेंडर के साथ साथ मतदान के लिए जागरूकता पैम्फलेट भी बांटने का काम करेंगे।
दिव्यांगों को मतदान के लिए कराया जाएगा जिम्नॉस्ट
-फरवरी महीने में हम दिव्यांगों के लिए एक पैरा-ओलंपिक का आयोजन करने जा रहे हैं।
-इसमें उन्हें जिम्नॉस्ट, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल समेत अन्य खेलों में पार्टिसिपेट कराया जाएगा।
-इसमें राजधानी की नौ विधानसभा के दिव्यांग मतदाताओं को शामिल किया जाएगा।
-इन पैरा ओलंपिक खेलों में दिव्यांगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां...
लखनऊ में स्मृति उपवन से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
-डीएम जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि सीएमएस गोमतीनगर में चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण हो रहा है।
-पोलिंग पार्टियों को स्मृति उपवन से रवाना किया जाएगा।
-पोलिंग पार्टियों की वापसी रमाबाई मैदान में होगी।
-यहीं पर 11 मार्च को मतगणना होनी है।
-डीएम ने बताया कि हर विधानसभा में सचल दल की जीपीएस युक्त 3 गाड़ियं होगी और कलेक्ट्रेट में इसके लिए 1 कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
-वोटर्स की कंप्लेन को अटेंड करन के लिए कलेक्ट्रे ट में विधानसभा वार 9 कंट्रोल रुम बनाए जाएंगे।
-हर कंट्रोल रुम में 2 पीएनटी फोन लगाए जाएंगे।
-हर तहसील पर कंट्रोल रूम बनाने के लिए भी सारे एसडीएमों को निर्देश दिए गए हैं।
-जल्द ही हर तहसील पर एक कंट्रोल रूम स्थापित हो जाएगा।
मंगलवार को कई उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र
-डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
-मंगलवार को कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों को कलेक्ट्रेट से लिया है।
-जिसे उनको भरकर 31 जनवरी से पहले जमा करना है।
-नामांकन पत्रों का परीक्षण 1 फरवरी को किया जाएगा।
-एक प्रत्याशी नामांकन पत्रों के सिर्फ चार सेट ले सकते हैं।
-इसमें से एक भी सेट सही तरीके से भरके जमा करने पर उनका नामांकन वैध माना जाएगा।
लखनऊ की 9 विधानसभाओं के लिए दिए गए पर्चे
-मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो गया।
-लखनऊ में 19 फरवरी को 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
-इसके लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभावार 9 कक्ष बनाए गए हैं।
-हर कक्ष में संबंधित विधानसभा का रिटर्निंग अफसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर सहित स्टाफ तैनात है।
-यहीं से प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपनी अपनी विधानसभा से नामांकन के लिए पर्चे प्राप्त किए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें किसने किस पार्टी से लिए टिकट...
किसी ने बीजेपी तो किसी ने परम दिग्विजय दल का प्रत्याशी बताकर लिए पर्चे
-मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कई प्रत्याशियों ने अलग-अलग पार्टियों का खुद को प्रत्याशी बताकर नामांकन पत्र लिए।
-इसमें बीजेपी से लेकर परम दिग्विजय दल, सब समान पार्टी, गांधियन पीपुल्स पार्टी सहित कई निर्दलीयों ने पर्चे लिए।
-बक्शी का तालाब से मनुवादी पार्टी के राकेश यादव राना, परम दिग्विजय दल की कुमारी अन्नपूर्णा, आरपीआई(ए) के अरविंद कुमार कुशवाहा ने नामांकन पत्र लिए।
-इसके अलावा यहीं से राजा राजकुमार सिंह और राजा बख्श सिंह ने निर्दलीय नामांकन के लिए पत्र लिया।
-बीकेटी से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं।
-मलिहाबाद से 5 प्रत्याशियों ने पर्चे लिए, जिनमें बीजेपी की जयदेवी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रोहित कनौजिया, अजेय पुष्पा रावत, जितेंद्र कुमार और समाजवादी पार्टी का संभावित उम्मीदवार बताकर सुरेंद्र कुमार कनौजिया उर्फ सोनू ने पत्र लिया।
-लखनऊ पश्चिम से कुल 15 नामांकन पत्र दिए गए जिनमें बीएसपी के अरमान खान, एआईएमआईएम के मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी, भाकपा(माले) के संतोष कुशवाहा, सब समान पार्टी की ज्योति साहू और निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर मनोज के गुप्ता, नितिन द्विवेदी, राज बाबू रस्तोगी और रंजीत त्रिपाठी शामिल रहे।
-लखनऊ उत्तर से कुल 13 लोगों ने पर्चे लिए जिनमें परम दिग्वजिय दल की हेमलता शर्मा, बीएपी के अजय कुमार श्रीवास्तव, भारतीय शक्ति चेतना के आशीष कुमार, अल हिंद पार्टी के अजीत कुमार निषाद और संजय राना, अशोक कुमार, चमन बिहारी टाडन, प्रमोद तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी शामिल रहे।
-लखनऊ कैंट से बीजेपी के राजेश कुमार, गांधियन पीपुल्स पार्टी के सतीश चंद्र गुप्ता, नैतिक पार्टी के राघवेंद्र सैनी, अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी के संदीप मिश्रा, बीएपी के योगेश दीक्षित, समाजसेवक पार्टी के रजनीकांत दुबे, शिवसेना के कुंवर गौरव उपाध्याय, महिला स्वाभिमान पार्टी के शैलेंद्र कुमार और राजाराम, विनोद कुमार, डा नीलम रूथ पॉल, निगमेंद्र मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र लिया।
-लखनऊ कैंट से 17 प्रत्याशियों ने पर्चे लिए।
-इसी तरह लखनऊ पूर्व से बीजेपी से आशुतोष टंडन, उप्र उत्तराखंड क्रांति दल से रतीश चंद्र उपाध्याय, परम दिग्विजय दल से संत अमृता योगी, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के अखिलेश कुमार सिंह, कांग्रेस के अनुराग सिंह के अलावा कैलाश बहादुर सिंह, रिंकी अग्रवाल, प्रकाश चंद्र, प्रतीक सिंह, सुशील मिश्रा, प्रभुनाथ राय ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र लिए।
-यहां के लिए मंगलवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए।
-वहीं मोहनलालगंज से सपा की चंद्र रावत के अलावा चंद्रा देवी रावत, पुष्पा रावत, परीदीन, अंबरीश सिंह, आर के चौधरी, मीरा देवी और राम बहादुर रावत सहित 12 लोगों ने नामांकन पत्र लिए।
-लखनऊ मध्य से बीएसपी के राजीव श्रीवास्तव, परम दिग्विजय दल से संत अंशुमाली, सपा से रविदास मेहरोत्रा,राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के सरवन कुमार, गांधीयन पीपुल्स पार्टी के सतीश चंद्र गुप्ता, एआईएमआईएम के मोहम्मद इरफान, महिला स्वाभिमान पार्टी की अंजू विश्वकर्मा, सोशलिस्ट पार्टी(इंडिया) से विनोद त्रिपाठी, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी के डा नफीस अहमद सहित किशोरी लाल राजभर, मुजीबुर्रहमान, ए एस मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, अनुज श्रीवासतव, परसी गार्डेन दास ने निर्दल प्रत्याशी सहित कुल 15 लोगों ने नामांकन पत्र लिए।
-सरोजनी नगर के लिए कुल 15 लोगों ने मंगलवार को नामांकन पत्र लिए।