×

उम्मीदवारों की सूची पर बोले अखिलेश- जिनका नाम कटा, उनके लिए नेताजी से बात करेंगे

aman
By aman
Published on: 28 Dec 2016 5:27 PM IST
उम्मीदवारों की सूची पर बोले अखिलेश- जिनका नाम कटा, उनके लिए नेताजी से बात करेंगे
X

लखनऊ/झांसी: समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 325 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लखनऊ में एलान किया कि शेष 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है।

टिकट बंटवारे में शिवपाल और सीएम अखिलेश यादव के बीच जारी खींचतान में चाचा का पलड़ा भारी पड़ता नजर आ रहा है। उम्मीदवारों की जारी सूची में अखिलेश को नापसंद नेताओं को भी टिकट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें ...सपा ने जारी की 325 सीटोंं पर कैंडिडेट्स की लिस्‍ट, अखिलेश के करीबियों के कटे टिकट

जिनका किया विरोध, उन्हें भी मिला टिकट

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने सिगबतुल्ला अंसारी और अतीक अहमद जैसे दागियों को टिकट देने का विरोध किया था। आज जारी सूची में इन्हें टिकट दिया गया है। इसी तरह अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति और नारद राय को भी टिकट मिला है। सीएम अखिलेश द्वारा बर्खास्‍त किए गए मंत्री राजकिशोर को भी सपा का टिकट मिला है। अखिलेश ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर प्रजापति, राय और राजकिशोर को मंत्रिमंडल से हटा दिया था।

ये भी पढ़ें ...पारिवारिक कलह के बावजूद आत्मविश्वास से भरे हैं CM अखिलेश यादव

'फिर से नेताजी से बात करूंगा'

बुधवार दोपहर जब सपा उम्मीदवारों की सूची सामने आई तो उस वक्त सीएम अख्‍ािलेश बुंदेलखंड दौरे पर थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'सूची में जिनका नाम कटा, उनके लिए फिर से नेताजी से बात करेंगे।' सीएम ने कहा कि 'अगर बुंदेलखंड की जनता कहे, तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं। अपने किए काम के बल पर फिर सरकार बनाएंगे।'

ये भी पढ़ें ...मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

अखिलेश ने सौंपी थी 175 उम्मीदवारों की सूची

गौरतलब है कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के 175 उम्मीवारों को टिकट दिए जाने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने भी अपनी सूची सपा सुप्रीमो को सौंपी थी। इस सूची में दागियों समेत दो दर्जन प्रत्याशियों के नाम काट दिए गए थे। बता दें कि अखिलेश द्वारा उम्मीदवारों की सूची सौंपे जाने पर शिवपाल यादव ने ऐतराज जताया था। इसी मुद्दे पर मंगलवार को शिवपाल यादव कई पार्टी नेताओं के साथ मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिले थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story