×

साक्षरता दर से पीछे है मतदान का प्रतिशत, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रहती हैं आगे

ऐसे जिले ​​जिनकी साक्षरता दर 70 प्रतिशत से अधिक है, उनका मतदान 60 प्रतिशत को भी नही छू पाया। पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत ज्य़ादा रहा।

zafar
Published on: 24 Jan 2017 11:48 AM IST
साक्षरता दर से पीछे है मतदान का प्रतिशत, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रहती हैं आगे
X

मेरठ: सरकारी और गैरसरकारी संगठनों की तरफ से लोगों को मतदान के लिए लगातार जागरूक और प्रेरित किया जाता है। इसके बावजूद पश्चिमी क्षेत्र समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले वर्षों में दर्ज मतदान के आंकड़े फिसड्डी माने जा सकते हैं। पिछले चुनाव में यह भी सामने आया कि कम पढ़े लिखे या अशिक्षित लोग मतदान के मामले में शिक्षित मतदाताओं से आगे रहे।

शिक्षित मतदाता उदासीन

-ऐसे जिले ​​जिनकी साक्षरता दर 70 प्रतिशत से अधिक है, उनका मतदान 60 प्रतिशत को भी नही छू पाया।

-इससे साबित होता है कि शिक्षित मतदाता चुनाव को लेकर उदासीन रहते हैं।

-इसका कारण राजनीति में भ्रष्टाचार और लोगों की अपेक्षाएं पूरी न हो पाना माना जा रहा है।

-प्रशासनिक तैयारियों के बावजूद धनबल और बाहुबल के कारण शिक्षित मतदाता मतदान केंद्रों से दूर रहते हैं।

महिलाएं आगे

-पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत ज्य़ादा रहा।

-पिछले चुनाव में अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो कुल 7 करोड 58 लाख 31 हजार 682 वैध वोट डाले गए थे।

-इसमे पुरूषों ने 58.68 प्रतिशत और महिलाओं का 60.28 प्रतिशत वोट डाले।

-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में साक्षरता दर के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत कम पाया गया।

जिला साक्षरता दर मतदान%

मेरठ 72.84 64.41

सहारनपुर 70.49 68

मुजफफरनगर 70.49 59.15

बागपत 62.01 58.15

गाजियाबाद 78.08 59

बुलंदशहर 68.88 61.50

गौतमबुद्धनगर 80.12 57

आगरा 71.58 58.82

अलीगढ 67.52 60

महामायानगर 71.59 60.50

मथुरा 70.36 63.80

बिजनौर 68.48 62

मुरादाबाद 56.57 61.83

रामपुर 53.34 60.40

बदायूं 51 60

बरेली 58.49 61.33

zafar

zafar

Next Story